Advertisement

कांग्रेस को महाराष्ट्र में दूसरा बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा BJP का दामन

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बसवराज पाटिल ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे.

Basavraj Patil (Credits: PTI) Basavraj Patil (Credits: PTI)
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य में कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बसवराज पाटिल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

बसवराज पाटिल अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और राज्य के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

मराठवाड़ा के प्रमुख लिंगायत नेता

बसवराज पाटिल ने मंगलवार को ही देवेंद्र फडणवीस से उनके घर पर मुलाकात की थी. बता दें कि बसवराज पाटिल औसा निर्वाचन क्षेत्र से 2 बार (2009 और 2014) विधायक रह चुके हैं. वह मराठवाड़ा क्षेत्र के एक प्रमुख लिंगायत नेता हैं. वह पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री थे. बाद में 2019 में उन्हें बीजेपी नेता अभिमन्यु पवार ने हरा दिया था. 

चव्हाण भी कांग्रेस को कह चुके हैं अलविदा

अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह मराठवाड़ा क्षेत्र में पार्टी के लिए दूसरा बड़ा झटका है. हाल ही में अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. यह महाराष्ट्र में कांग्रेस को पहला बड़ा झटका था. 

विदर्भ-मराठवाड़ा में बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई 

बीजेपी ने 2014 के बाद कई कोशिशें कीं, ताकि महाराष्ट्र में वो अपने बलबूते सरकार बना सके या फिर उत्तर प्रदेश की तरह अपना मजबूत नोट बेस बना सके. लेकिन बीजेपी की गाड़ी 27 से 30 प्रतिशत वोटबैंक पर अटक जाती है. अब भी विदर्भ और मराठवाड़ा जैसे इलाकों में बीजेपी की असली लड़ाई कांग्रेस के साथ ही है. 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जब सभी प्रमुख पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं, तब भी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी ही रही. ऐसे में अब भी कांग्रेस को तोड़ना बीजेपी के लिये अनिवार्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement