Advertisement

खिलौने से खेल रहा था 9 साल का बच्चा, तभी बैटरी में हुआ ब्लास्ट और झुलस गया चेहरा

महाराष्ट्र के नागपुर में खेलते समय बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की उम्र 9 साल है. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चा एक चकरी को बैटरी से जोड़कर पंखा बनाकर खेल रहा था, उसी दौरान बैटरी में धमाका हो गया.

खेलते समय बैटरी में हुआ धमाका. (Representational image) खेलते समय बैटरी में हुआ धमाका. (Representational image)
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर के सावनेर क्षेत्र में एक हादसे में 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, बच्चा बैटरी से चलने वाली चक्री से पंखा बनाकर हवा ले रहा था, उसी दौरान बैटरी में धमाका हो गया, इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, बच्चे का नाम चिराग प्रवीण पाटिल है. चिराग नागपुर जिले के सावनेर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है. गुरुवार शाम वह घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ खेल रहा था. एक चक्री में उसने कुछ पेपर के टुकड़े लगाए और बैटरी से कनेक्शन जोड़कर पंखे की तरह घुमाने लगा.

Advertisement

हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए लोग

बच्चा जब चक्री को चेहरे के पास ले जाकर हवा ले रहा था, उसी समय बैटरी में धमाका हो गया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही चिराग को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. चिराग के कान और सिर में गंभीर चोट आई है. वह चौथी कक्षा का छात्र है. उसके पिता नागपुर के सावनेर की वॉटर कूलिंग कंपनी में काम करते हैं.

अस्पताल में भर्ती है बच्चा, हालत नाजुक

लोगों ने बताया कि चिराग और उसका बड़ा भाई इलेक्ट्रॉनिक चीजों से खेलते रहते थे, इस बार बैटरी में धमाका होने से चिराग गंभीर रूप से घायल हुआ है. चिराग का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां हालत नाजुक है. लोगों का कहना है कि जिस बैटरी में धमाका हुआ, वह चाइना मेड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement