
महाराष्ट्र के बीड जिले के अर्ध मसला गांव में रविवार तड़के एक मस्जिद में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह विस्फोट रात करीब 2:30 बजे जियोराई तहसील के अर्ध मसला गांव की मस्जिद में हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह धमाका जिलेटिन स्टिक्स के कारण हुआ, जिसे एक व्यक्ति ने मस्जिद के अंदर रख दिया था. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मस्जिद के अंदरूनी हिस्से को नुकसान पहुंचा.
धमाके से पहले आरोपी ने बनाया वीडियो
पुलिस ने विजय राम गवहाने (22) और श्रीराम अशोक सगड़े (24) नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गवहाने कुएं खोदने का काम करता है और उसने जिलेटिन स्टिक्स के साथ सिगरेट पीते हुए एक वीडियो भी बनाया था. अनुमान है कि उसने ये स्टिक्स किसी लाइसेंसधारी विक्रेता से खरीदी थीं.
महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में जिलेटिन स्टिक्स का उपयोग कुएं, खदानों और खदानों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है.
गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई कानून-व्यवस्था की समस्या न हो.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात को गांव में 'संदल' जुलूस के दौरान दो गुटों में झगड़ा हुआ था. गांव के लोग हमेशा मिलकर त्योहार मनाते आए हैं, और गुड़ी पड़वा और रमजान ईद का संयुक्त उत्सव रविवार को होना था. पुलिस को शक है कि इसी कारण आरोपियों ने मस्जिद में विस्फोट करने की कोशिश की.
गांव वालों ने मिलकर मस्जिद की मरम्मत की
धमाके से मस्जिद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन गांव के लोगों ने मिलकर नई टाइल्स लगाकर तुरंत उसकी मरम्मत कर दी. इसके बाद मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा की गई.
गांव में शांति समिति की बैठक भी हुई, जहां सभी समुदायों ने शांति बनाए रखने की अपील की. सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गांव के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बीड़ के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने कहा कि आरोपियों को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा.