
महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी (Bhiwandi) में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां मनकोली इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लगने के बाद नाइट्रोजन सिलेंडर में जोरदार धमाके हुए, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
एजेंसी के अनुसार, ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासिन तड़वी ने बताया कि यह हादसा मनकोली इलाके के एक वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स में हुआ. अचानक आग लगने से गोदाम में मौजूद नाइट्रोजन सिलेंडर फट गए, जिससे धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई.
यह भी पढ़ें: Video: पुरानी दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, एक की जलकर मौत, धमाके से घर का हिस्सा गिरा
इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान शशिकांत पाल और सूरज गिरकर के रूप में हुई है. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. विस्फोट होने के बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को लोगों ने दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अब इस घटना को लेकर प्रशासन यह जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा मानकों का सही से पालन किया गया था.
फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग इस हादसे की विस्तृत जांच में जुटे हैं. प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, लेकिन असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.