Advertisement

मकर संक्रांति के मौके पर पतंग ने काट दी जीवन की डोर, व्यक्ति की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान गले में डोर फंसने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पतंग की डोर गले में फंसने के बाद युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई.

भिवंडी में बाइक सवार की मौत भिवंडी में बाइक सवार की मौत
aajtak.in
  • भिवंडी,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

महाराष्ट्र के भिवंडी में पतंग ने एक युवक के जीवन की ही डोर काट दी. पतंग की वजह से युवक की मौत हो गई. दरअसल एक पतंग की डोरी टू व्हीलर पर जा रहे युवक के गले में फंस गई जिसके बाद युवक बाइक से नीचे गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

भिवंडी के बालासाहेब ठाकरे ओवर ब्रिज पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. उल्हासनगर के रहने वाले संजय हजारे बाइक से जा रहे थे और अचानक एक पतंग की डोरी संजय के गले में आ फंसी.

Advertisement

इससे संजय का संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक से गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई. यह हादसा रविवार की देर शाम मकर संक्रांति के मौके पर हुई. स्थानीय नागरिकों के अनुसार पतंग उड़ाने के दौरान ऐसा हादसा कई बार सामने आया.

ऐसा ही हादसा ऋषि नाम के एक युवक के साथ भी हुआ था लेकिन वो बच गया था. हालांकि ऐसी किस्मत संजय हजारे की नहीं थी और इस घटना में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.

बता दें कि इससे पहले इसी तरह की घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी हुई थी. वहां भी मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान दो लोग घायल हो गए थे.

छिंदवाड़ा के कोलाढाना इलाके में शनिवार को मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा बच्चा छत से नीचे गिरने से घायल हो गया. वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में ही देहात थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक का गला मांझे की वजह से कट गया. 

Advertisement

45 साल के अतरलाल शनिवार को करीब 11 बजे अपने भांजे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी मांझा उनके गले मे आकर फंस गया और खून निकलने लगा. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अगर जख्म थोड़ा भी और गहरा होता तो उनकी जान जा सकती थी. (इनपुट - विक्रांत चौहान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement