Advertisement

महाराष्ट्र के लातूर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के लातूर जिले में उदगीर-लातूर हाईवे पर लोहारा गांव के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दीपक मठपती (30) की मौत हो गई, जबकि विनायक मठपती (17) गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी वाहन चालक फरार है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • लातूर,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार भारी वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. यह दुर्घटना रविवार रात को उदगीर-लातूर हाईवे पर लोहारा गांव के पास हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दीपक बंदप्पा मठपती (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक विनायक मठपती (17 वर्ष) है. हादसा इतना भीषण था कि दीपक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, विनायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, 9 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब बाइक तेज गति से जा रही थी और सामने से आ रहे भारी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु किया.

Advertisement

पुलिस जांच जारी

लातूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भारी वाहन का चालक लापरवाह था या दुर्घटना किसी अन्य कारण से हुई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने लोगों से सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement