Advertisement

भाजपा सांसद के बेटों ने की अपनी पार्टी के युवा नेता की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया केस

राज्यसभा सांसद भागवत कराड के दो बेटों ने एक युवा बीजेपी नेता कुणाल मराठे के घर में घुस कर उनके साथ मारपीट की है. मारपीट के दौरान कोटा कॉलोनी स्थित आवास में कुणाल के माता पिता भी मौजूद थे.

बीजेपी सांसद के बेटों पर अपनी ही पार्टी के नेता को पीटने का आरोप बीजेपी सांसद के बेटों पर अपनी ही पार्टी के नेता को पीटने का आरोप
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

  • बीजेपी युवा नेता के साथ घर पर की मारपीट
  • बीजेपी सांसद के बेटों पर ही पीटने का आरोप

पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार रात एक दूसरी लड़ाई देखने को मिली है. बीजेपी नेता और नए चुने गए राज्यसभा सांसद भागवत कराड के दो बेटों ने एक युवा बीजेपी नेता कुणाल मराठे के घर में घुस कर उनके साथ मारपीट की है. मारपीट के दौरान कोटा कॉलोनी स्थित आवास में कुणाल के माता पिता भी मौजूद थे. बताया गया है कि युवा बीजेपी नेता के माता-पिता को भी चोटें आई हैं.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए कुणाल मराठे ने आरोप लगाते हुए कहा, 'सांसद के बेटे उसी वॉर्ड से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां पर मैं लंबे समय से समाजसेवा का काम कर रहा हूं. ' कुणाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस इलाके में काफी मेहनत की है. अगले छह महीने में यहां नगर निगम का चुनाव होना है. मेरी बढ़ती प्रसिद्धि से वो डर गए हैं और इसी वजह से गुस्से में आकर मार-पीट कर रहे हैं.

बता दें, भागवत कराड ने अभी तक राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ नहीं ली है. कुणाल का आरोप है कि सांसद ने स्थानीय पुलिस पर अपने दोनों बेटों हर्षवर्धन और वरुण के खिलाफ केस नहीं लिखने का दबाव बनाया है. कुणाल के सिर में चोट आई है इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद भागवत कराड का कहना है कि इस लड़ाई में उनके दोनों बेटों का कोई कसूर नहीं है. दरअसल यह लड़ाई पवन सोनवाने और कुणाल मराठे के बीच की है. उनके बीच कोई गलतफहमी हुई. इस दौरान तीनों ने कुणाल को समझाने की कोशिश की, बाद में विवाद बढ़ गया और पवन सोनवाने ने मारपीट शुरू कर दी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि पुलिस ने बीजेपी सांसद के दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनपर युवा बीजेपी नेता के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement