
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर जारी उठापटक के बीच बीजेपी नेता सुधीर मुंगतीवार ने कहा कि उन्हें यकीन है कि उद्धव ठाकरे इस समस्या का हल निकाल लेंगे. मुंगतीवार ने गाना गाकर इस मुद्दे पर टिप्पणी की. उन्होंने गुनगुनाते हुए कहा, "तेरे मेरे बीच में... कैसा है ये बंधन अंजाना... मैंने नहीं जाना... तूने नहीं जाना..."
मुंगतीवार ने आगे कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि इस समस्या का समाधान उद्धव ठाकरे खोज लेंगे. दिवाली के बाद सीएम फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल, अमित शाह और उद्धव ठाकरे इस पर चर्चा करेंगे. अगले पांच साल के लिए सीएम किसी एक पार्टी से नहीं बल्कि गठबंधन से होगा."
वहीं कांग्रेस के शिवसेना के प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कहा, "टाइगर्स घास नहीं खाते. ऐसे में सरकार महागठबंधन की होगी. हम साथ चुनाव लड़े और साथ ही सरकार बनाएंगे."
फडणवीस ने दोहराया- BJP नेतृत्व में बनेगी सरकार
महाराष्ट्र में बीजेपी के दिवाली कार्यक्रम के दौरान आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम राज्य में गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे. उन्होंने कहा, "राज्य में हम गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं. अगले 5 साल राज्य में हम बीजेपी के नेतृत्व वाली एक स्थिर सरकार देंगे."
कांग्रेस का शिवसेना के समर्थन पर विचार
बता दें राज्य में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर जारी घमासान के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस ने शुक्रवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने का इशारा किया था. राज्य कांग्रेसअध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा था कि हम से इस पर अब तक शिवसेना से कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो हम इस मामले को निर्णय के लिए पार्टी आलाकमान के समक्ष रखेंगे.