Advertisement

महाराष्ट्र बीजेपी में रार! पंकजा मुंडे ने फिर पार्टी की बैठक से बनाई दूरी

महाराष्ट्र की राजनीति में जब से बीजेपी के हाथ से सत्ता गई है, तभी से पार्टी के भीतर सियासी घमासान मचा हुआ है. पार्टी की सीनियर नेता पंकजा मुंडे ने एक बार फिर बीजेपी की बैठक से दूरी बना ली है. बीजेपी ने मराठवाड़ा क्षेत्र में एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें पंकजा मुंडे शामिल नहीं हुईं.

पंकजा मुंडे (फाइल फोटो) पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:07 AM IST

  • पंकजा मुंडे एक बार फिर पार्टी बैठक से रहीं दूर
  • रैली की तैयारियों में व्यस्तता बताईं वजह

महाराष्ट्र की राजनीति में जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथ से सत्ता गई है तभी से पार्टी के भीतर सियासी घमासान मचा हुआ है. पार्टी की सीनियर नेता पंकजा मुंडे ने एक बार फिर बीजेपी की बैठक से दूरी बना ली है. बीजेपी ने मराठवाड़ा क्षेत्र में एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें पंकजा मुंडे शामिल नहीं हुईं.

Advertisement

समर्थकों से रैली में शामिल होने की अपील

पंकजा मुंडे ने शीर्ष नेतृत्व से कहा कि वो 12 दिसंबर को होने जा रही अपनी रैली की तैयारियों में व्यस्त हैं. बता दें कि पंकजा ने अपने समर्थकों से रैली में शामिल होने की अपील की है. बताया जा रहा है कि पंकजा मुंडे इस रैली में अपनी चुनावी हार और आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगी.

दावा ये भी किया जा रहा है कि पंकजा मुंडे बीजेपी के खिलाफ दबाव की राजनीति कर रही हैं. हालांकि, इन आरोपों का उन्होंने खंडन किया था. इससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडगे ने भी पार्टी के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

वहीं एकनाथ खडगे ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इससे पहले वे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से भी मिल चुके हैं. इस तरह हालिया घटनाक्रम को देखा जाए तो राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी कलह से जूझ रही है.

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर खडसे का आरोप

गौरतलब है कि एकनाथ खडसे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया. खडसे ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग ही पंकजा मुंडे और रोहिणी खडसे की हार के लिए जिम्मेदार हैं. खडसे ने कहा कि मैंने ऐसे लोगों के नाम पार्टी को दे दिए हैं और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement