Advertisement

नोटबंदी पर PM मोदी को बाल ठाकरे का आशीर्वाद, बीजेपी ने लगाए पोस्टर

मोदी के मुंह से बाल ठाकरे का नाम सुनकर ना सिर्फ पार्टी सांसद बल्कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी खुश नजर आए.

पोस्टर पोस्टर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

नोटबंदी को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी ने एक पोस्टर लगाया है, जो कि विवाद खड़ा कर सकता है. पोस्टर में नोटबंदी लागू करने पर स्वर्गीय शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देते हुए दिखाए गए हैं. हालांकि बाल ठाकरे को पोस्टर में पूरा नहीं दिखाया गया है. पुलिस ने पोस्टर को हटा लिया है.

शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे. हाल ही में शिवसेना सांसदों ने जब अपनी नाराजगी का पिटारा नरेंद्र मोदी के सामने खोला तो पीएम ने सिर्फ इतना ही कहा कि अगर बाल ठाकरे आज जीवित होते तो केंद्र सरकार के इस कदम का समर्थन करते. बस फिर क्या था मोदी के इस भावनात्मक बयान का असर हुआ और शिवसेना के गर्म सुर ठंडे पड़ गए.

दो पेज का मेमोरेंडम लेकर शिवसेना सांसदों ने सहकारी बैंकों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और रीढ़ सहकारी सोसायटी को पुराने नोट बदलने की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मोदी के मुंह से बाल ठाकरे का नाम सुनकर ना सिर्फ पार्टी सांसद बल्कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी खुश नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement