Advertisement

राउत के ट्वीट पर BJP नेता राम कदम का शायराना पलटवार, उद्धव और देशमुख के नार्को टेस्ट की मांग

शिवसेना सांसद संजय राउत के शायराना ट्वीट पर बीजेपी नेता व पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने भी शायराना अंदाज में ही संजय राउत पर तंज कसा है.

बीजेपी नेता राम कदम. (फाइल फोटो) बीजेपी नेता राम कदम. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • राउत के शायराना ट्वीट पर राम कदम ने कसा तंज
  • परमवीर सिंह की चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल
  • गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की उठ रही है मांग

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी के बाद अब सूबे में सियासी भूचाल आ गया है. शिवसेना सांसद संजय राउत के शायराना ट्वीट पर बीजेपी नेता व पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने भी शायराना अंदाज में ही संजय राउत पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए वसूली में हिस्सेदारी के बारे में भी सवाल किया है.

Advertisement

दरअसल, संजय राउत ने गीतकार जावेद अख़्तर की एक शायरी को ट्वीट करते हुए लिखा, ''शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं.'' उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए राम कदम ने 'किस्मत तेरी रीत निराली' लिखते हुए तंज कसा है.

राउत के ट्वीट पर राम कदम ने लिखा है,  ''मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है मेरे टूटे... किस्मत तेरी रीत निराली, ओ छलिये को छलने वाली फूल खिला तो टूटी डाली जिसे उलफ़त समझ बैठा, क्यूं मेरी नज़रों का धोखा था किसी की क्या खता है मेरे टूटे... माँगी मुहब्बत पाई जुदाई, दुनिया मुझको रास न आई, पहले कदम पर ठोकर खाई, सदा आज़ाद रहते थे हमें मालूम ही क्या था मुहब्बत क्या बला है मेरे टूटे... #MahaVasooliAghadi ''

Advertisement
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) March 21, 2021

राम कदम ने किए एक के बाद एक ट्वीट

बीजेपी नेता राम कदम ने इस मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.  उन्होंने लिखा है, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों स्वंय का नार्को टेस्ट कराते हुए तुरंत इस्तीफा दें और अपने दामन की सच्चाई बयां करें. सरकार अब अग्निपरीक्षा से बच नहीं सकती है. आजाद भारत के इतिहास में महाराष्ट्र तथा मुंबई पुलिस की छवि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में धूमिल हुई है.

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, हिस्सेदारी थी? यह कब बताएंगे? बड़े उद्योगपति महाराष्ट्र में अब सुरक्षित नहीं है. अब आने वाले भविष्य में क्या कोई उद्योगपति महाराष्ट्र में नया उद्योग लाने की हिम्मत जुटा पाएगा? दुर्भाग्य से जवाब ना है. करोड़ो गरीबों के भविष्य के रोजगार को इस सरकार ने छीन लिया है.


मंदिरों से पहले बियरबार खोलने की जल्दबाजी का कारण आज सभी को पता चल गया. देश के संतों साधुओं की मांग तथा पालघर के संतों की चीख दुर्भाग्य से आप सुन पाते तो यह जिन नहीं आते, संतों के श्राप से कोई बच नहीं पाता. ईश्वरीय न्याय से कोई बच नहीं सकता.

#मुख्यमंत्री @OfficeofUT समेत #गृहमंत्री @AnilDeshmukhNCP दोनों स्वय का #नार्कोटेस्ट कराते हुए तुरंत #इस्तीफा दे और अपने दामन की सच्चाई बयां करे

सरकार अब अग्नि परीक्षा से बच नहीं सकती

महाराष्ट्र तथा मुंबई पुलिस की छवी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में धूमिल हुई आजाद भारत के इतिहास

Advertisement
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) March 21, 2021

किरीट सोमैया ने भी साधा उद्धव सरकार पर निशाना

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी एंटीलिया मामले को लेकर परमवीर सिंह के आरोप के बाद उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है,  पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह, गृह मंत्री अनिल देशमुख  और अब वो मंत्री जो उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री कार्यालय संभालता है, सचिन वाजे और एसीपी पाटिल का हैंडलर कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए.  सचिन वाजे, एसीपी पाटिल और मंत्री के बीच बातचीत की कॉल डिटेल्स की जांच की जानी चाहिए.

क्या है मामला

एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के साथ-साथ राज्य सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले एंटीलिया केस की जांच मुंबई पुलिस से लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई. इसके बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया. इस मामले में मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच भी एनआईए को सौंप दी गई है. इससे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. उनका तबादला होमगार्ड विभाग में कर दिया गया है.

अब परमवीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने को कहा था. परमवीर सिंह के इस आरोप को जहां अनिल देशमुख खारिज कर रहे हैं. वहीं विपक्ष को उद्धव सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. मनसे और बीजेपी ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है. साथ ही इस मामले की गहनता से जांच की भी मांग की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement