Advertisement

जल्द बाकी बचे काम निपटा ले MVA, सिर्फ 2-3 दिन चलेगी उद्धव सरकार- केंद्रीय मंत्री की भविष्यवाणी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने ये दावा महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में कही. दरअसल, केंद्रीय मंत्री दानवे जालना में कृषि विभाग भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, महा विकास अघाड़ी सरकार को बाकी बचे कामों को जल्द निपटा लेना चाहिए, क्यों बीजेपी सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में है.

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे महाराष्ट्र के जालना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे महाराष्ट्र के जालना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
aajtak.in
  • जालना,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • महाराष्ट्र सरकार को लेकर रावसाहेब दानवे का बड़ा दावा
  • दानवे बोले- बीजेपी का शिवसेना की बगावत से कुछ लेना देना नहीं

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार सिर्फ दो या तीन दिन चलेगी. दानवे का ये दावा ऐसे वक्त पर आया, जब शिवसेना बगावत से जूझ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं. 

खास बात ये है कि रावसाहेब दानवे ने ये दावा महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में किया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री दानवे जालना में कृषि विभाग भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, महा विकास अघाड़ी सरकार को बाकी बचे कामों को जल्द निपटा लेना चाहिए, क्यों बीजेपी सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में है. 

Advertisement

'बीजेपी का बगावत से कोई लेना देना नहीं'

उन्होंने कहा, समय तेजी से निकल रहा है. यह सरकार दो या तीन दिन रहेगी. हालांकि, उन्होंने कहा, बीजेपी का इन सब से कुछ भी लेना देना नहीं है. शिवसेना के बागियों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति नाराजगी है क्योंकि वे विकास निधि को एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को दे रहे थे. 

रावसाहेब दानवे महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जब उनसे पूछा गया है कि क्या एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक बीजेपी में मर्ज हो सकते हैं इस पर उन्होंने कहा, अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है, अगर ऐसा होता है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर फैसला लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने का कोई संभावना नहीं है. 

Advertisement

बगावत से जूझ रही शिवसेना

दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों ने महाराष्ट्र की सरकार को संकट में डाल रखा है. एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. शिंदे का दावा है कि उनके पास शिवसेना के 39 विधायकों समेत 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. 

उधर, शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने भी दावा किया है कि शिवसेना के 1-2 विधायक उनके खेमे में आने वाले हैं. दीपक केसरकर ने कहा, इन विधायकों के साथ हमारे पास 51 विधायक हो जाएंगे. हम 3-4 दिन में फैसला करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र जाएंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement