Advertisement

महाराष्ट्र में अलायंस तो 'सड़ा हुआ फल', गिरनी ही चाहिए उद्धव सरकार: उमा भारती

महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे को शिवसेना का नाम बदलकर कांग्रेस सेना रख लेना चाहिए, यह सरकार गिरनी ही चाहिए.

उद्धव ठाकरे पर भड़कीं उमा भारती उद्धव ठाकरे पर भड़कीं उमा भारती
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • उद्धव ठाकरे पर भड़कीं उमा भारती
  • उमा ने कहा- यह गठबंधन सड़ा हुआ फल था

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है और उद्धव सरकार के गिरने का खतरा मंडरा रहा है. शिवसेना के प्रभावशाली नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर अपना लेने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार मुश्किल में है.

इसी दौरान बीजेपी की वरिष्ठ और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'यह बाला साहब वाली शिवसेना नहीं है, इस सरकार को तो गिरना ही चाहिए.'

Advertisement

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता उमा भारती ने बड़ा बयान देते हुए शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. उमा भारती ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन सरकार दरअसल सड़ा हुआ फल था, जो अब टूट गया है.

उन्होंने कहा,  महाराष्ट्र में जो सरकार बनी थी वो अव्यवहारिक थी क्योंकि कांग्रेस और शिवसेना का मिलन तो हो नहीं सकता. यह तो सड़ा हुआ फल था, इनका एक ही मकसद था कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है.

उमा भारती ने कहा, 'यह बाला साहब वाली शिवसेना बिल्कुल नहीं थी, यह तो कांग्रेस की B टीम वाली शिवसेना है. यह सरकार जरूर गिरनी चाहिए, क्योंकि यह हिंदू विरोधी और महिला विरोधी सरकार है.'

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा इस शिवसेना को नाम बदलकर 'कांग्रेस सेना' रख लेना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के 35 से ज्यादा विधायकों के साथ अचानक गायब हो गए थे. बाद में पता चला था कि वो सूरत के ले-मेरेडियन होटल में रुके थे.

विधायकों को सूरत के इस होटल में आए 24 घंटे भी नहीं हुए थे और उन्हें सभी विधायकों को असम के गुवाहाटी ले जाना पड़ा. विधायकों में टूट ना हो इस वजह से शिंदे सभी को लेकर असम पहुंच गए. माना जा रहा है कि शिवसेना के सभी विधायकों को सूरत से गुवाहाटी भेजने की प्रमुख वजह सूरत और मुंबई के बीच की कम दूरी है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement