Advertisement

'औरंगजेब की कब्र क्यों बची है, JCB से उखाड़ फेंको', मुगल बादशाहों की महिमा पर बोले BJP नेता उदयनराजे

बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने मुगल बादशाहों की महिमा करने को लेकर गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने औरंगजेब को चोर और लुटेरा बताया. साथ ही औरंगजेब की कब्र को जेसीबी से उखाड़ने की बात कही. भोसले ने सरकार के सामने महापुरुषों का अपमान करने वालों के खिलाफ विशेष कानून बनाने का आग्रह किया.

बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले (फाइल फोटो)
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

महाराष्ट्र की सियासत में मुगल बादशाह औरंगजेब और छत्रपति शिवाजी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में है. मुगल बादशाहों की महिमा को लेकर बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले भड़क गए. उन्होंने औरंगजेब को लुटेरा और चोर तक कह दिया. साथ ही सरकार से महापुरुषों के बार में अनुचित बयान देने वालों के खिलाफ विशेष कानून पारित करने का आग्रह किया. 

मीडिया से बातचीत के दौरान उदयनराजे भोसले ने कहा कि औरंगजेब की महिमा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वह चोर था, जो इस देश को लूटने आया था. तो ऐसे में उसका महिमा क्यों की जा रही?

Advertisement

उदयनराजे ने आगे कहा, "जो लोग औरंगजेब की कब्र पर जाकर दर्शन करते हैं, शायद उनके वो खानदान वाले है. क्या अगर ऐसा है तो वे लोग उस कब्र को अपने घर लेकर जाएं. यहां हिंदू-मुस्लिम का सवाल नहीं है, औरंगजेब की कब्र जेसीबी (JCB) से उखाड़ दो".


उदयनराजे ने साथ ही सरकार से आग्रह किया कि महापुरुषों के बार में अनुचित बयान देने वालों के खिलाफ विशेष कानून पारित करें. ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज पर गलत तरीके से कोई भी बयान देने की हिम्मत ना करे. मुंबई मे चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान एक नॉन-बेलेबल (गैर-जमानती) कानून पारित किया जाना चाहिए. यदि कोई पदाधिकारी ऐसा बयान देता है, तो उसे तुरंत निलंबित कर दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'औरंगजेब की कब्र क्यों बची है? JCB से उखाड़ फेंको' – मुगल बादशाहों की महिमा पर बरसे BJP नेता उदयनराजे
 
साथ ही, उदयनराजे ने सरकार से यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आधिकारिक इतिहास सार्वजनिक किया जाए, ताकि ऐसे विवाद उठने की कोई संभावना न हो. 

 

बता दें कि औरंगजेब-शिवाजी पर दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निलंबित कर दिया. जिसपर अबू ने सफाई देते हुए निलंबन रद्द करने का आग्रह किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement