Advertisement

अरबाज मर्चेंट को एस्कॉर्ट करता नजर आए BJP कार्यकर्ता ने कहा- NCB अधिकारियों के साथ था

नवाब मलिक के आरोप के बाद मनीष भानुशाली नाम का शख्स सुर्खियों में आ गया. आजतक से बातचीत में मनीष भानुशाली नाम के शख्स अपने खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

मनीष भानुशाली. (फोटो-ANI) मनीष भानुशाली. (फोटो-ANI)
मुनीष पांडे
  • मुंबई ,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • क्रूज ड्रग्स केसः मनीष भानुशाली ने दी प्रतिक्रिया
  • BJP कार्यकर्ता ने कहा- मैं NCB अधिकारियों के साथ था

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि अरबाज मर्चेंट को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई कार्यालय में ले जाते देखा गया शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है. नवाब मलिक के आरोप के बाद मनीष भानुशाली नाम का शख्स सुर्खियों में आ गया. अब आज तक से बातचीत में मनीष भानुशाली नाम के शख्स अपने खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

मनीष भानुशाली ने कैमरे पर आज तक को बताया कि, "मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता हूं." इससे पहले आज, सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के नेताओं के साथ उसकी तस्वीरों की बाढ़ आ गई. जो छापे में भाजपा की संलिप्तता का संकेत दे रहे थे.

Advertisement

मनीष भानुशाली ने कहा, "मैंने अभी तक किसी भी भाजपा नेता से बात नहीं की है, लेकिन मैं मुंबई में अपने और अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करूंगा."

भानुशाली ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार से संपर्क करेंगे क्योंकि उन्हें अब अपनी जान का खतरा है. भानुशाली ने कहा कि "मुझे 1 अक्टूबर को ड्रग्स पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी. मेरे दोस्त ने मुझे एनसीबी से संपर्क करने का सुझाव दिया. एनसीबी के पास थोड़ी जानकारी थी और हमने और जानकारी दी. 2 अक्टूबर को छापे की योजना बनाई गई थी और हम गवाह के रूप में मौके पर थे.

नवाब मलिक द्वारा जिक्र किए गए वीडियो जिसमें उन्हें आरोपी अरबाज मर्चेंट के साथ मुंबई में एनसीबी कार्यालय में छापेमारी के बाद दिखाया गया था. मनीष भानुशाली ने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि मैं एनसीबी अधिकारियों के साथ था. हालांकि ऐसा लग रहा है कि मैं एनसीबी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ रहा हूं. गली संकरी थी."
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement