Advertisement

ब्लैकमेल और जबरन वसूली, अश्लील वीडियो भेजकर युवक को धमकाया फिर मांगे 70 हजार रुपये

मुंबई के बांद्रा में 26 वर्षीय युवक को अज्ञात शख्स ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 70 हजार रुपये मांगे. आरोपी ने व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले युवक को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे और उसकी गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने वीडियो को लीक न करने की एवज में 70 हजार रुपये की मांग की. डर और बदनामी के डर से युवक ने पहले पैसे देने पर सहमति जताई. लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक (26) पेशे से दर्जी है और बांद्रा में रहता है. वह उसी इलाके की एक युवती के साथ रिश्ते में था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे और साथ समय बिताते थे. सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने दावा किया कि उसके पास युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के कुछ निजी वीडियो हैं. अगर उसने मांगी गई रकम नहीं दी, तो वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

ये भी पढ़ें- पति के दोस्त ने चुपके से बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर 8 महीनों तक किया रेप, गिरफ्तार

बदनामी के डर से युवक ने पुलिस से मांगी मदद

आरोपी ने युवक का भरोसा जीतने के लिए व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भी भेजा. इसे देखकर युवक डर गया. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसे 70 हजार रुपये नहीं मिले, तो वह सभी वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. शुरुआत में युवक ने आरोपी की मांग गया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने गुप्त रूप से या किसी अन्य माध्यम से युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की निजी वीडियो प्राप्त किए और फिर उनका दुरुपयोग कर युवक को ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, जिससे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए थे. साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement