Advertisement

ब्रिटेन से आने वाली 5 फ्लाइट के यात्रियों के लिए मुंबई में की गई 2000 कमरों की व्यवस्था

बीएमसी की तरफ से 1000 कमरों की व्यवस्था ताज, ट्राइडेंट और मैरियट ग्रुप्स जैसे 4 सितारा और 5 सितारा होटलों में की गई है, जबकि अन्य 1000 कमरों की व्यवस्था बजट होटलों में की गई है. यह जानकारी बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने दी.

बीएमसी कमिश्नर ने शेयर की जानकारी (फाइल फोटो: PTI) बीएमसी कमिश्नर ने शेयर की जानकारी (फाइल फोटो: PTI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • ब्रिटेन से आने वालों के लिए बीएमसी ने की 2000 कमरों की व्यवस्था
  • 1000 कमरों की व्यवस्था 4 सितारा और 5 सितारा होटलों में की गई है
  • कोरोना के लक्षणों वाले यात्रियों को भेज दिया जाएगा 7 हिल्स अस्पताल

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही उद्धव सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अब यूरोपीय देशों और मिडिल ईस्ट के देशों से आने वाले यात्रियों को कल से अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन से गुजरना होगा.

Advertisement

सरकार के इसी आदेश के मद्देनजर बीएमसी ने कल यूके (ब्रिटेन) से मुंबई पहुंचने वाली पांच उड़ानों के लिए 2000 कमरों की व्यवस्था की है. जानकारी के मुताबिक बीएमसी की तरफ से 1000 कमरों की व्यवस्था ताज, ट्राइडेंट और मैरियट ग्रुप्स जैसे 4 सितारा और 5 सितारा होटलों में की गई है. जबकि अन्य 1000 कमरों की व्यवस्था बजट होटलों में की गई है. यह जानकारी बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने दी.

बीएमसी कमिश्नर ने आगे कहा कि 5 उड़ानें हैं जो आज रात और कल के बीच यूके से आएंगी. कोरोना के लक्षणों वाले यात्रियों को 7 हिल्स अस्पताल में ले जाया जाएगा और गैर लक्षणों वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूके के अलावा अन्य देशों से आने वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. यदि उनके भीतर कोरोना के लक्षण होते हैं तो उन्हें जीटी अस्पताल में भेजा जाएगा और बिना लक्षणों के लोगों पर मुहर लगाई जाएगी और उन्हें होम क्वारनटीन के लिए भेजा जाएगा. हम वही कहानी नहीं दोहराना चाहते हैं जो पहले हुई थी कि हवाई अड्डों के माध्यम से पूरे शहर में संक्रमण फैल गया था.

Advertisement

इस दौरान नाइट कर्फ्यू पर बात करते हुए बीएमसी कमिश्नर चहल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के दौरान पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. सार्वजनिक परिवहन इस दौरान खुला रहेगा. रात में इसका उपयोग करने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई सामान्य वर्ष नहीं है. इस बार नए साल के जश्न को सामान्य तरीके से नहीं मनाया जा सकता है.

बीएमसी कमिश्नर ने आगे कहा कि यह कोई लॉकडाउन नहीं है. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें और नए साल का जश्न मनाएं. रात 11 बजे तक पब और रेस्तरां खुले रहेंगे, उसके बाद लोग घर जा सकते हैं. आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले पुलिस और बीएमसी दोनों द्वारा लोगों या प्रतिष्ठानों के खिलाफ दर्ज किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement