Advertisement

शिवसेना के मुस्लिम पार्षद ने कहा, यही पार्टी है हमारी सच्ची हमदर्द

हिन्दुत्ववादी विचारधारा के लिए पहचानी जाने वाली शिवसेना ने शहर के दो मुस्लिम इलाकों में पैठ बनाई है, जहां से जीते उम्मीदवारों ने इस भगवा पार्टी को मुससमुदाय का सच्चा हमदर्द करार दिया है.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे
साद बिन उमर
  • ,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

हिन्दुत्ववादी विचारधारा के लिए पहचानी जाने वाली शिवसेना ने शहर के दो मुस्लिम इलाकों में पैठ बनाई है, जहां से जीते उम्मीदवारों ने इस भगवा पार्टी को मुससमुदाय का सच्चा हमदर्द करार दिया है.

मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) चुनाव में 84 सीटें जीतीने वाली शिवसेना ने पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिसमें से एक बांद्रा इलाके के बेहरामपाड़ा से और दूसरे उपनगरीय अमबोली और जोगेश्वरी का प्रतिनिधित्व करने वाले वार्ड से जीते हैं.

Advertisement

बांद्रा (ईस्ट) के बहरमपाड़ा के वार्ड संख्या 96 से जीते शिवसेना प्रत्याशी 35 वर्षीय हाजी हलीम खान ने आरोप लगाया कि शिवसेना को मुस्लिम विरोधी के तौर पर पेश करना लोगों के कुछ तबकों का काम है. उन्होंने कहा, शिवसेना को मुस्लिस विरोधी कहना बकवास है और मुसलमानों में शिवसेना को खराब तरीके से पेश करना समाज के कुछ तबकों का काम है.. शिवसेना हमेशा समस्याओं का हल करने में मदद करती है. वे हमारे सच्चे हमदर्द हैं.

खान ने कहा, 'मुझे यह याद आता है कि हमारी एक प्रमुख मस्जिद तब बन पाई थी, जब बालासाहेबजी ने मदद की. पेशे से टूर ऑपरेटर खान ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले मुस्लिम बहुल वार्ड में शिवसेना को पहली बार जीत दिलाई है. उन्होंने कांग्रेस पर समुदाय को वोट बैंक समझने का आरोप लगाया. खान ने कहा, कांग्रेस मुस्लिमों को मात्र वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझती है, जबकि शिवसेना हर मुस्लिम को देश के प्रति वफादार होने को प्रोत्साहित करती है. बालासाहेब ने हमेशा सच्चे मुसलमान की तारीफ की है.

Advertisement

बता दें कि उपनगरीय अमबोली और जोगेश्वरी का प्रतिनिधित्व करने वाले वार्ड संख्या 64 से जीती शाहिदा खान (52) ने खान के ही विचारों को दोहराया और कहा कि शिवसेना हमेशा समुदाय के लोगों की मदद करती है, जो भी उसके पास वास्तविक समस्या लेकर पहुंचता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement