Advertisement

बीएमसी के वार्ड ऑफिसर को जान से मारने की धमकी

बीएमसी के वार्ड ऑफिसर को जान से मारने की धमकी दी गई है. वो लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए पब्लिक ग्रीवेंस मीटिंग कर रहे थे. इसमें प्रवीण पवार नामक शख्स शिकायत लेकर वहां पहुंचा था. उसने पाटिल पर शिकायत का जवाब ना देने और कोई कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए. इसी दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मुंबई में बीएमसी के वार्ड ऑफिसर को भरी मीटिंग में जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में वार्ड ऑफिसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि मुंबई महानगरपालिका एफ साउथ के वार्ड ऑफिसर महेश पाटिल लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए पब्लिक ग्रीवेंस मीटिंग कर रहे थे. इसमें प्रवीण पवार नामक शख्स शिकायत लेकर वहां पहुंचा था. वो अक्सर समस्याओं को लेकर शिकायत करता रहता था. साथ ही आरटीआई के तहत विभिन्न जानकारी भी लेता रहता था. 

Advertisement

शुक्रवार को पब्लिक ग्रीवेंस मीटिंग के दौरान प्रवीण पवार ने वार्ड ऑफिसर महेश पाटिल पर बीएमसी द्वारा उसकी शिकायत का जवाब ना देने और कोई कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए. इसके साथ ही महेश पाटिल से बहस करने लगा.

देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रवीण पवार ने अपना आपा खो दिया और महेश पाटिल को धमकी दी कि उन पर एंटी करप्शन का केस लगवा देगा और एफ साउथ वार्ड ऑफिस में काम करने नहीं देगा. इतना ही नहीं महेश पाटिल को उनके वार्ड ऑफिस के खींचकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement