Advertisement

मुंबई में BMW कार ने युवक को मारी टक्कर, हादसे के एक हफ्ते बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने युवक को टक्कर मारने वाले बीएमडब्ल्यू कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को कार चालक ने 28 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. अब एक हफ्ते बाद 27 जुलाई को उस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

मुंबई के वर्ली इलाके से एक और हिट एंड रन मामले की खबर आ रही है, जहां तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए 28 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि ये घटना 20 जुलाई को वर्ली में हुई थी, जहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. इलाज के लिए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब 28 वर्षीय व्यक्ति की 27 जुलाई को मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय विनोद कुमार लाड के रूप में हुई है.

Advertisement

हादसे के बाद फरार हुआ आरोपी

पुलिस ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब विनोद लाड अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी थी. आरोपी की पहचान किरण इंदुलकर के रूप में हुई है जो टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया.

अधिकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने विनोद को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, हादसे के एक हफ्ते बाद विनोद ने दम तोड़ दिया. अब विनोद की मौत के बाद आरोपी कार चालक किरण इंदुलकर को गिरफ्तार कर लिया है. 

एक महीने में हिट एंड रन के 3 केस

आपको बता दें कि ये एक महीने के अंदर मुंबई में तीसरा हिट-एंड-रन का मामला है. इससे पहले  7 जुलाई को मुंबई के वर्ली में एक कार चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार दंपति को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

इस हादसे के बाद  22 जुलाई को मुंबई में एक तेज रफ़्तार ऑडी कार ने दो ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ऑटो-रिक्शा के चालक और दो यात्री घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement