Advertisement

महाराष्ट्र: अमरावती में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, 3 लाश बरामद

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में नाव पलट गई. इस दर्दनाक हादसे (boat accident in Amravati) में एक ही परिवार के 11 लोग डूब गए.

महाराष्ट्र के अमरावती में नाव हादसा महाराष्ट्र के अमरावती में नाव हादसा
aajtak.in
  • वर्धा,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • महाराष्ट्र के अमरावती शहर में नाव पलटी
  • हादसे में 11 लोग डूबे, कई लापता

महाराष्ट्र के अमरावती में नाव पलटने से भयंकर हादसा हुआ है. कुल 11 लोग डूब गए थे, इसमें से तीन के शव बरामद हो गए हैं. बाकी 8 लोग लापता हैं, जिनका अभी कोई सुराग नहीं है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं. दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव में आए थे. घटना का पता चलने के बाद पुलिस दल और स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे. 

Advertisement

बता दें कि पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था. वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई थी. वहीं कुछ लापता हो गए थे. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे थे.

(खबर जारी है...)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement