Advertisement

सेल्फी के चक्कर में डूबे 8 युवक, वेणा नदी में नांव पलटने से हुआ हादसा

किनारे से काफी दूर तक जाने के बाद यह लोग नाव में ही सेल्फी लेने लगे. ग्रुप सेल्फी लेते समय सभी नाव के एक तरफ हो गए. एक तरफ वजन बढ़ने के कारण नाव पलट गई. जो लोग तैर सकते थे वह बचने में कामयाब हुए बाकी लोग नदी में डूब गए. तैरकर बचे लोगों ने ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी.

नाव में सवार थे 11 युवक नाव में सवार थे 11 युवक
अनुग्रह मिश्र/पंकज खेळकर
  • नागपुर,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में वेणा नदी के बांध पर पिकनिक मनाने गए 8 युवकों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक नाव पर सवार होकर सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई. नाव में कुल 11 लोग नाव में सवार थे, जिनमें से 3 तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 8 की जलसमाधि बन गई.

Advertisement

पुलिस विभाग ने गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने का काम शुरू कर दिया है और सोमवार दोपहर तक पांच शव मिल चुके थे. मृतकों में राहुल जाधव, हिंगना निवासी अंकित अरुण भोसकर, परेश कोटके, हुड़केश्वर निवासी अतुल भोयर, उदयनगर निवासी पंकज डोईफोड़े, प्रतीक आमड़े, रोशन सनेश्वर खांदोर और अक्षय मोहन खांदोर का शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक 11 युवकों में से किसी एक जन्मदिन होने की वजह से यह सभी लोग रविवार को पिकनिक मनाने के मकसद से गए थे. सभी गोंडखैरी के पास वेना नदी में बोटिंग का लुत्फ उठा रहे थे. शाम 5.30 बजे तक सभी ने भोजन कर लिया. इसके बाद कुछ युवक किनारे पर नहाने गए तो कुछ मछली पकड़ रहे थे.

युवकों ने एक नाव में सवार होकर नदी में जाने का फैसला किया. किनारे से काफी दूर तक जाने के बाद यह लोग नाव में ही सेल्फी लेने लगे. ग्रुप सेल्फी लेते समय सभी नाव के एक तरफ हो गए. एक तरफ वजन बढ़ने के कारण नाव पलट गई. जो लोग तैर सकते थे वह बचने में कामयाब हुए बाकी लोग नदी में डूब गए. तैरकर बचे लोगों ने ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी.

Advertisement

यह पूरा वाकया हैरान करने वाला है. वेणा तालाब में, जिस नाव में ये ग्यारह लड़के सवार हुए थे, नाव किनारे से काफी दूर जा चुकी थी. शाम हो चुकी थी, सूरज ढल चूका था, सारा इलाका शांत हो चुका था. सांझ के ऐसे समय, मस्ती में मशगूल हो चुके लड़कों की बातें अब हैरान करती है. नाव में बैठे लड़के अपने उस दोस्त को कोस रहे थे जो उनके साथ सैरसपाटे के लिए नहीं आया. इस वाकये का जो वीडियो सामने आया है, वह हैरान करने वाला है. देखिए कैसे थोड़ी ही देर में एक साथ इतने लोगों की जान पर बन आई. लड़कों के बीच बातचीत का विवरण इस प्रकार है...

 

'हे हे हे भाई, मजा वाली लाइफ है ये.

पानी के बीच में बहोत मजा...

पंक्या तू आया नहीं, पंक्या तू पागल है. 

बहोत बढ़िया, बहोत बढ़ि‍या, नजारा देख नजारा देख पंकज...

( तालाब के शांत पानी का दृश्य दिखाते हुए मोबाइल कैमरा - दूर तक फैले हुए पानी का नजारा दिखाते हुए...

इस जगह अब सिर्फ पत्ते चाहिए, पत्ते...

भाई को सनसेट का नजारा दिखाओ, जरा सनसेट दिखाओ.

चलो-चलो अब वापस चलो... 

तभी अचानक किसी लड़के ने कहा, 'dont drink and drive in water'

पहले चालीस फ़ीट तक थी, मन में घबराहट, लेकिन अब very very enjoying.'

Advertisement

कुछ लड़के जो गहरे पानी में जाने के बाद डरे हुए थे, उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा डर लग रहा था शुरुआत में, लेकिन जैसे ही नाव का चलना शुरू हुआ तो डर थोड़ा गायब हो गया है.' 

ऐसे में कुछ लड़के शरारत करने लगे और पानी में छलांग लगाने की एक्शन भी करने लगे, तभी एक लड़के ने बोला- 'प्लीज हिलो मत नाव डगमगा रही है और मुझे डर लग रहा है. मजाक में दूसरा लड़का बोला- परेश कटोके को डर इस लिए लग रहा है, क्‍योंकि नवंबर में उसकी शादी है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि ठीक वीडियो खत्म होने के कुछ देर बात, नाव में सवार लड़कों का मस्ती-मजाक बढ़ गया होगा और सेल्फी वीडियो निकालने के लिए ये सभी युवक एक जगह इकठ्ठा हो गए होंगे, जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया होगा और नाव पलट गई होगी. नाव उलटते ही चालक अतुल बावने और अन्य 2 लोग किनारे पर किसी तरह पहुंच गए. नाव चालक बावने ने हादसे की जानकारी परिसर के लोगों को दी. डूबने से बचे अमोल और रौशन दौड़के को वाडी के सिटी लाइन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शैलेष बलकवड़े, डीवाईएसपी सुरेश भोयर और कलमेश्वर इलाके के थानेदार राजू बहादुरे अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत जिला प्रशासन से मदद मांगी. आस-पास के मछुवारों को भी मदद के लिए बुलाया गया. तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया. किनारे पर मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. सभी युवक उदयनगर, दत्तात्रयनगर और आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement