Advertisement

नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास महिला की हत्या, झाड़ियों में मिली लाश

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रेलवे स्टेशन के पास महिला का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. 20 साल की इस महिला का शव एक झाड़ी से बरामद किया गया है. पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने कहा कि शव शनिवार तड़के 2:15 बजे मिला. इस मामले में अज्ञात के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में झाड़ियों में एक महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 20 साल की महिला का शव मिला, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने कहा कि शव शनिवार तड़के 2:15 बजे मिला. डीसीपी ने कहा, बेलापुर में काम करने वाले पीड़ित ने शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी ली थी और हत्या उस दिन दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच हुई होगी.

Advertisement

उन्होंने बताया, 'अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. क्राइम ब्रांच भी स्वतंत्र रूप से मामले की जांच कर रही है.'

बता दें कि एक दिन पहले ही नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबति दो अन्य घायल हो गए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि शाहबाज गांव में सुबह 4.50 बजे हुई घटना के बाद दो घायल व्यक्तियों को मलबे के नीचे से जीवित बाहर निकाला गया, उन्होंने कहा कि यदि इमारत के 52 अन्य निवासियों को समय पर नहीं निकाला गया होता तो त्रासदी का पैमाना बड़ा हो सकता था. तड़के इसमें दरारें देखी गई थी.

Advertisement

नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त कैलास शिंदे ने कहा था, '13 आवासीय और तीन दुकानों वाली चार मंजिला इमारत आज सुबह ढह गई. मलबे में फंसे एक शख्स और एक महिला को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement