Advertisement

लापता शिवसेना नेता अशोक धोड़ी की गुजरात में लावारिस कार में मिली लाश

महाराष्ट्र के पालघर में बीते 20 जनवरी से लापता शिवसेना नेता अशोक धोड़ी का शव 11 दिनों बाद गुजरात में एक लावारिस कार से बरामद हुआ है. मृतक धोड़ी की पत्नी ने देवर पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि उसके शराब माफियां से संबंध हैं. अब पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पालघर,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में 20 जनवरी से लापता शिवसेना नेता अशोक धोड़ी का शव शुक्रवार को गुजरात के वलसाड जिले में एक लावारिस कार में मिला जिससे सनसनी मच गई. अशोक धोड़ी 20 जनवरी को घोलवड से लापता हो गए थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. शुक्रवार दोपहर, उनका शव गुजरात के वलसाड में एक बंद पड़ी खदान में खड़ी लावारिस कार से बरामद हुआ.

Advertisement

पालघर के एसपी बलासाहेब पाटिल ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच, मृतक के बेटे आकाश धोड़ी ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

महिला ने पति के भाई पर लगाया हत्या का आरोप

गुरुवार को, आकाश और उनकी मां ने मृतक के भाई पर इस घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया था. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी.

उसने बताया था कि दोनों भाइयों में अक्सर झगड़े होते थे और मेरे पति को नियमित रूप से धमकियां मिलती थीं. कुछ समय पहले उनकी हत्या की कोशिश एक कार दुर्घटना के जरिए भी हुई थी. मृतक की पत्नी के मुताबिक उसका देवर शराब माफियाओं से जुड़ा हुआ है.'

Advertisement

वहीं मृतक के बेटे आकाश ने आरोप लगाया कि, 'मेरे पिता ने शराब माफिया की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं, मुख्य आरोपी के खिलाफ गुजरात में कई मामले भी दर्ज हैं.

गुरुवार को, एसपी पाटिल ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement