Advertisement

जालना की स्टील फैक्ट्री में बॉयलर हादसे में एक मजदूर की मौत, 6 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के जालना में स्टील फैक्ट्री के बॉयलर में शनिवार को धमाका होने के बाद अब इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस हादसे में 6 मजदूरों की हालत गंभीर है. बॉयलर फटने के बाद कुल 22 श्रमिकों पर गर्म लोहा गिर गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जालना,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में घायल हुए 22 मजदूरों में से एक ने रविवार को छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की दोपहर को जालना के एमआईडीसी क्षेत्र में गज केसरी स्टील फैक्ट्री के बॉयलर में ये धमाका हुआ था. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बॉयलर फटने के बाद पिघला हुआ लोहा गिरने से 22 कर्मचारी घायल हो गए थे जिनमें से सात गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारी ने बताया कि उन्हें छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां 98 फीसदी जल चुके रमेश भटुराम की आज मौत हो गई.

Advertisement

रविवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. दानवे ने कहा, 'मैंने फैक्ट्री का दौरा किया और पाया कि सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे. मैंने भी सुना है कि ऐसी दुर्घटनाएं वहां अक्सर होती रहती हैं. प्रशासन को इस पर गंभीरता से गौर करना चाहिए.' उनके साथ कंपनी के निदेशक राम अग्रवाल, जालना स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम भी थे. गोयल के साथ-साथ उनके शिवसेना (यूबीटी) के सहयोगी भास्कर अंबेकर और अनिरुद्ध खोतकर भी घटना स्थल पर पहुंचे थे.

अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात चंदन जीरा पुलिस ने घायल कर्मचारी मोहम्मद रफीकुद्दीन की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में कंपनी के प्रबंधक दिलीप झा, भट्टी प्रभारी सुधाकर रॉय और क्रेन चालक अशोक प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

जालना से लोकसभा सांसद कल्याण काले ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय को ऐसी फैक्ट्रियों में श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement