Advertisement

संपत्ति विवाद के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ईडी और एक शिकायतकर्ता के खिलाफ टिप्पणी की है. मामला एक संपत्ति विवाद से संबंधित था, जिसे राकेश जैन द्वारा दायर किया गया. जैन के वकील केविक सेतलवाड़ ने दावा किया कि शिकायतकर्ता गुल अछरा के साथ विवाद एक व्यावसायिक संपत्ति के लिए ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) हासिल करने में देरी से शुरू हुआ था.

बॉम्बे हाईकोर्ट (File photo) बॉम्बे हाईकोर्ट (File photo)
विद्या
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एक शिकायतकर्ता के खिलाफ टिप्पणी की है. कोर्ट ने जांच एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

जस्टिस मिलिंद जाधव की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की बेंच ने ED के अनुरोध पर आदेश को लागू करने की समयसीमा चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. इस मामले में एक शिकायकर्ता का आरोप है कि ED ने शिकायत पर बिना गहराई में गए आपराधिक प्रक्रिया शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिलहाल लागू नहीं होगी आयुष्मान भारत योजना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई अंतरिम रोक

संपत्ति विवाद से संबंधित था मामला

मामला एक संपत्ति विवाद से संबंधित था, जिसे राकेश जैन द्वारा दायर किया गया. जैन के वकील केविक सेतलवाड़ ने दावा किया कि शिकायतकर्ता गुल अछरा के साथ विवाद एक व्यावसायिक संपत्ति के लिए ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) हासिल करने में देरी से शुरू हुआ था. अछरा ने कोर्ट में आपराधिक कार्रवाई के लिए आवेदन किया जबकि मुंबई पुलिस ने मना कर दिया था.

इस मामले में ED ने अछरा का दावा स्वीकार कर लिया था कि जैन ने धोखाधड़ी की है और उनके द्वारा उस दौरान अंधेरी में दो फ्लैट्स और एक गैराज खरीदा गया था. ED ने इसे 'अपराध की आय' करार देते हुए PMLA अदालत में रिपोर्ट दर्ज की और संपत्ति को जब्त करने की अनुमति हासिल की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा हाईकोर्ट ने 2016 के ट्रिपल मर्डर केस में 9 दोषियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, जानें वजह

आरोपी के खिलाफ मामला कोर्ट ने खत्म किया

कोर्ट ने पाया कि अछरा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते समय मुंबई पुलिस की जांच के निष्कर्षों को छुपाया था, जिसमें बताया गया था कि यह मामला असल में असैनिक था. अदालत ने इसे अछरा की बदनीयत बताया. कोर्ट ने कहा कि महज वादे उल्लंघन खुद ही आपराधिक विश्वासघात का अपराध नहीं बनता. कोर्ट ने साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही खत्म करने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement