Advertisement

'सिर में गोली कैसे लगी?', बदलापुर एनकाउंटर पर हाई कोर्ट ने पुलिस से पूछे तीखे सवाल

महाराष्ट्र के बदलापुर एनकाउंटर पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, जबकि पुलिस को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां चलानी है. कोर्ट ने आगे कहा कि उन्हें (पुलिस) हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी.

बदलापुर एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे की तस्वीर. (File Photo) बदलापुर एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे की तस्वीर. (File Photo)
विद्या
  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

महाराष्ट्र के बदलापुर एनकाउंटर पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस से तीखे सवाल पूछे हैं. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा है कि आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, जबकि पुलिस को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है कि गोली कहां चलानी है. कोर्ट ने आगे कहा कि उन्हें (पुलिस) हाथ या पैर में गोली चलानी चाहिए थी.

Advertisement

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की बेंच ने कहा,'पीछे चार पुलिसवाले थे, फिर कैसे संभव है कि वे एक कमजोर आदमी को काबू न कर पाएं, वह भी गाड़ी के पिछले हिस्से में. आरोपी के आगे दो पुलिसवाले और बगल में दो पुलिसवाले थे.'

जस्टिस चव्हाण ने सुनवाई के दौरान कहा,'पिस्टल पर फिंगर प्रिंट होने चाहिए और हैंड वॉश होना चाहिए. क्या यह हो गया? अगली तारीख पर सब कुछ पेश कीजिए. आपके मुताबिक उसने 3 फायर किए लेकिन सिर्फ 1 ही लगा. बाकी 2 कहां हैं? क्या यह पुलिसकर्मी पर सीधा फायर था या रिकोशे फायरिंग? पुलिस अधिकारी को क्या चोट आई है? छेदने वाली या ब्रश वाली?'

सुनवाई के दौरान जस्टिस चव्हाण ने कहा इस पर यकीन करना मुश्किल है. इसके लिए ताकत की जरूरत होती है. पहली नजर में ही इसमें गड़बड़ी दिख रही है. एक आम आदमी पिस्तौल से गोली नहीं चला सकता, क्योंकि इसके लिए ताकत की जरूरत होती है. एक कमजोर आदमी ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि रिवॉल्वर चलाना आसान नहीं है.'

Advertisement

क्या था बदलापुर कांड?

बदलापुर पुलिस ने अक्षय शिंदे को दो स्कूली बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस घटना के सामने आने के बाद स्कूली बच्चों के अभिभावक और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और 'रेल रोको' के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पथराव भी किया.

बताया जा रहा है की आरोपी अक्षय की दो शादियां हो चुकी थी. पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. पहली पत्नी के छोड़ने के 4 महीने बाद ही उसने दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, उसकी आदतों की वजह से उसकी दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया. 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था.

जेल लेकर जा रही थी पुलिस

आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. घटना के वक्त पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए थे. पुलिस ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस टीम अक्षय को तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement