Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- तलाक से पहले घर छोड़ चुकी महिला नहीं कर सकती घर पर दावा

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने फैसले में साफ किया है कि घरेलू हिंसा एक्ट की धारा 17 आवास का अधिकार देती है लेकिन केवल तभी जब महिला तलाक से पहले उस घर में रह रही हो. तलाक लेने के बाद महिला घर पर किसी तरह का दावा नहीं कर सकती.

बॉम्बे हाईकोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट
विद्या
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि तलाक लेने से पहले अपना वैवाहिक घर (Matrimonial House) छोड़ चुकी महिला उस घर पर अधिकार की मांग नहीं कर सकती. फिर भले ही तलाक को लेकर उनकी अपील लंबित हो. हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने यह फैसला तलाकशुदा दंपति के मामले में दिया है. दरअसल इस दंपति की शादी 10 जून 2015 को हुई थी. लेकिन पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का रवैया बहुत खराब था और शादी के कुछ महीनों के बाद ही महिला ने घर छोड़ दिया था.

Advertisement

इसके बाद महिला ने घरेलू हिंसा एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया, जिस पर अदालत ने पति को उन्हें हर महीने 2,000 रुपये गुजारा भत्ता और मकान के किराए के लिए प्रति माह 1500 रुपये देने का निर्देश दिया था. 

लेकिन महिला ने इस आदेश को उडगिर सत्र अदालत में चुनौती दी और आदेश में संशोधन की मांग की. इसके बाद अदालत ने आदेश में संशोधन कर पति और उसके परिजनों को निर्देश दिया कि वह महिला को घर में रहने की जगह दी जाए. यह घर महिला के ससुर के नाम पर है, जिन्होंने अपनी सेविंग्स से यह घर खरीदा था. 

इस फैसले के बाद महिला के पति के परिजनों ने हाईकोर्ट का रुख किया. जस्टिस संदीप कुमार मोरे ने कहा कि यह अब तय हो गया है कि बेशक घर महिला के सास-ससुर के नाम हो लेकिन महिला घर पर अपना दावा कर सकती है.

Advertisement

हालांकि, पीठ ने इस मामले को लेकर कहा कि महिला और पुरूष की शादी जुलाई 2018 में ही टूट गई थी. इसलिए महिला के पति के घरवालों ने यह दावा किया कि चूंकि अब महिला तलाकशुदा है तो इसलिए घर में रहने को लेकर दावा नहीं कर सकती. इस पर महिला ने कहा कि उनके पति ने धोखे से तलाक लिया था इसलिए उसने तलाक के खिलाफ अपील दायर की है. 

हाालंकि, जस्टिस मोरे ने कहा कि घरेलू हिंसा एक्ट की धारा 17 आवास का अधिकार देती है लेकिन केवल तभी जब महिला तलाक से पहले उस घर में रह रही हो. तलाक लेने के बाद महिला घर पर किसी तरह का दावा नहीं कर सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement