Advertisement

बदलापुर: दो बच्चियों से दरिंदगी मामला, बॉम्बे HC ने विरोध प्रदर्शन का खुद लिया संज्ञान, आज मामले की सुनवाई

बदलापुर में गुस्साए लोगों ने बुधवार को आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. वीडियो में घर के भीतर बिखरा हुआ सामान और मुड़ा हुआ पंखा नजर आ रहा है. यह घर शहर के एक स्लम एरिया में स्थित है. बता दें कि आरोपी 26 अगस्त तक हिरासत में है.

बदलापुर में 2 बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल बदलापुर में 2 बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों से दरिंदगी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का स्वतः संज्ञान लिया है. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगी. बदलापुर में एक स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. मामले के उजागर होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. 

Advertisement

बदलापुर में गुस्साए लोगों ने बुधवार को आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. वीडियो में घर के भीतर बिखरा हुआ सामान और मुड़ा हुआ पंखा नजर आ रहा है. यह घर शहर के एक स्लम एरिया में स्थित है. बता दें कि आरोपी 26 अगस्त तक हिरासत में है.

पीड़ित बच्ची का बयान लेने पहुंची एसआईटी
कल्याण कोर्ट ने आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस रिमांड 26 अगस्त तक बढ़ा दी है. यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस या प्रशासन द्वारा लापरवाही की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने SIT का गठन किया है, इसका नेतृत्व आईजी आरती सिंह करेंगी. SIT की टीम एक पीड़ित बच्ची के घर बयान लेने पहुंची थी.

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. स्कूल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदलापुर मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज की हैं. 

Advertisement

एमवीए ने किया महाराष्ट्र बंद का आह्वान
मामले में महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. एमवीए के सहयोगी दलों- कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि MVA के सहयोगी दल 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद में भाग लेंगे. 

सचिवालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि हमने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की विफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम सभी मोर्चों पर लड़ेंगे. इस बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बदलापुर की घटना को लेकर राज्य सचिवालय मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement