Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी गोविंदा को बड़ी राहत, अग्रिम जमानत मिली

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता गोविंदा को शुक्रवार को बड़ी राहत दी. हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली. दरअसल, झारखंड के पाकुड़ की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने नोटिस जारी कर गोविंदा को 6 मार्च को होने वाली सुनवाई में पेश करने के लिए कहा है.

गोविंदा गोविंदा
विद्या
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता गोविंदा को शुक्रवार को बड़ी राहत दी. हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली. दरअसल, झारखंड के पाकुड़ की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने नोटिस जारी कर गोविंदा को 6 मार्च को होने वाली सुनवाई में पेश करने के लिए कहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर गोविंदा को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी 25,000 रुपए के निजी मुचलके और एक जमानती के आधार पर तत्काल जमानत स्वीकार कर ली जाए.

Advertisement

गोविंदा ने 20 साल पुराने मामले में अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. ये मामला 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'छोटे सरकार' के गाने 'एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे' से जुड़ा है. इसी गाने पर आपत्ति जताते हुए एक वकील ने 1997 में आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गाना), 500 (अवमानना ) आदि के तहत मुकदमा दर्ज कराया. इस गाने में बिहार का नाम भी आया था.

गोविंदा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दी अर्जी में कहा कि ये केस सिर्फ उन्हें अपमानित करने और गिरफ्तारी से उनकी साख खराब करने के इरादे से दर्ज कराया गया है. जिस वक्त ये केस दर्ज किया गया था उस वक्त पाकुड़ बिहार में ही आता था. नया राज्य झारखंड बनने के बाद पाकुड़ उसमें आ गया.

Advertisement

गोविंदा ने अपनी अर्जी में कहा कि उन्होंने सिर्फ फिल्म में एक्टिंग की और वो गाना उन्होंने नहीं लिखा था. गोविंदा ने ये भी कहा कि गाने के बोल ना तो अश्लील हैं और ना ही किसी की मानहानि करने वाले. गाने को लेकर किसी भी समुदाय, जाति, क्षेत्र, वर्ग या समाज की मानहानि का इरादा नहीं था. बता दें कि पाकुड की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गीतकार, संगीतकार के अलावा पार्श्वगायकों उदित नारायण और अलका याज्ञिक को भी 6 मार्च को पेश होने के लिए कहा है.

बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद गोविंदा को अब 6 मार्च को पाकुड में कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं है. गोविंदा के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को ये जानकारी तक नहीं थी कि झारखंड में क्या हो रहा है. गोविंदा के घर पर जब 27 फरवरी को झारखंड पुलिस पहुंची तो उन्हें इसका पता चला. हालांकि उस वक्त गोविंदा घर पर नहीं थे. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म 16 मार्च को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement