Advertisement

लव अफेयर में टॉर्चर की इंतहा, लड़के की आंख-नाक और मुंह में डाला मिर्ची पाउडर

Latur News: महाराष्ट्र में प्रेम-प्रसंग के चलते एक लड़के की हत्या कर दी गई. लड़के की आंख, मुंह और नाक में मिर्ची पाउडर डाला गया. साथ ही उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना से लोगों का दिल दहल गया. बताया जा रहा है कि वारदात को लड़की के रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है.

लड़के की फाइल फोटो. लड़के की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • लातूर ,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक लड़के की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां लड़के की आंख, मुंह और नाक में मिर्ची पाउडर डाला गया. इसके साथ ही उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को लड़की के रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है.

दरअसल, जिले के औसा तहसील में भादा गांव में बलीराम नाम के लड़के का एक लड़की से लव अफेयर चल रहा था. इससे गुस्साए लड़की के रिश्तेदारों ने साजिश रचकर 3 जून को लड़के को घर बुलाया. इसके बाद 'हमारी लड़की के साथ तेरा क्या चक्कर चल रहा है' सवाल करते हुए डंडे से पीटना शुरू किया. इस मारपीट में एक महिला भी शामिल थी. 

Advertisement

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

उसने लड़के की आंख, नाक और मुंह के साथ पूरे शरीर पर लाल मिर्ची पाउडर डाला. इससे वो बेहोश हो गया. इतना ही नहीं मारपीट करने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद लड़के को लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 17 जून को उसकी मौत हो गई. 

वीडियो सामने आते ही एक्शन में आई पुलिस

उधर, वीडियो सामने आते ही भादा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हनुमंत नंदराम, संतोष नंदराम, वैजनाथ नंदराम, निखिल फरताले, सारिका फरताले, भागीरथी फरताले, चंदर फरताले के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 143, 147, 148, 149, 504 के तहत मामला दर्ज किया. 

पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया- डीएसपी

इसके बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी रामदास इंगोले ने बताया कि 3 जून को लड़के को कुछ लोगों ने पीटा था. साथ ही उसकी आंख और मुंह में मिर्ची डाली थी. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

(लातूर से अनिकेत जाधव की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement