Advertisement

दलित लड़की से प्यार करता था लड़का, पिता ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत

अकोला में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पिता ने अपने बेटे को प्यार करने की इतना खौफनाक सजा दी कि लोगों की रूह कांप गई. मामला जिले के पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे टिटवा गांव में लड़के का हाथ-पैर बंधा हुआ शव घर में मिला. परिवार जोर-जोर से रो-बिलख रहा था.

दलित लड़की से प्यार करने पर पिता ने किया बेटे का कत्ल. (सांकेतिक तस्वीर) दलित लड़की से प्यार करने पर पिता ने किया बेटे का कत्ल. (सांकेतिक तस्वीर)
धनंजय साबले
  • अकोला ,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़का गांव की ही दलित लड़की से प्यार करता था. उसने शादी करने का फैसला कर लिया. ये बात जानकर उसके पिता ने अपने दूसरे बेटे की मदद से उसो मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों घर से भाग गए और दूसरे दिन लौटे.

Advertisement

मामला जिले के पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र का है. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे टिटवा गांव में संदीप गावंडे ( 26 साल) का हाथ-पैर बंधा हुआ शव घर में मिला. प्लानिंग के तहत फरार होकर जब परिवार घर लौटा तो रोने-बिलखने लगे. साथ ही पिंजर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि पिता और उसके एक बेटे ने ही हत्या की है.

यह भी पढ़ें: सौतेले पिता ने की बेटे की हत्या, फिर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से कर दिया प्लास्टर और फिर...

पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टिटवा गांव में नागोराव गावंडे का परिवार रहता है. उसके दो बेटों में एक का नाम संदीप था. वो पुणे की एक कंपनी में काम करता था. इसी बीच उसको गांव के एक दलित परिवार की लड़की से प्यार हो गया. उसने शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन ये प्यार संदीप के पिता को नागवार गुजरा.

Advertisement

'लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला किया'

इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था. इसलिए लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला किया. इसकी भनक लगी तो पिता ने कई बार उसे समझाया. बात न मानता देख रस्सी से लगा कसकर बाप-बेटे ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारा पिते और उसके दूसरे बेटे को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement