Advertisement

ठाणे जिले के उल्हासनगर में 21 वर्षीय युवती पर सिरफिरे ने डाला गरम तेल

प्यार में फेल रहे एक आशिक ने क्रूरता की हद भी पार कर दी. लड़की और उसके परिजनों द्वारा शादी के लिए मना किए जाने पर उसने लड़की पर उबलता गर्म तेल डाल दिया.

aajtak.in
  • ठाणे,
  • 28 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

प्यार में फेल रहे एक आशिक ने क्रूरता की हद भी पार कर दी. लड़की और उसके परिजनों द्वारा शादी के लिए मना किए जाने पर उसने लड़की पर उबलता गर्म तेल डाल दिया.

घटना ठाणे के उल्हासनगर की है. यहां एक 21 साल की युवती और उसके परिवारवालों ने लड़के के चालचलन को देखते हुए शादी से इनकार कर दिया और इस पर गुस्साए 23 वर्षीय युवक वारदात को अंजाम दे दिया.

Advertisement

पीड़ित युवती नीतू जयसिंघानी उल्हासनगर 3 में रहती है. शिवाजी चौक के नेंमल मार्केट के डॉक्टर रुप्रेल अस्तपाल में बतौर नर्स काम करती है. आरोपी का नाम अजित तलरेजा बताया गया है. वह होटल चलाता है. बताया जाता है कि दो तीन साल से नीतू और अजित में प्रेम संबंध थे. दोनों के परिजनों में कई बार शादी की बात को लेकर बातचीत भी हुई थी. परंतु, अजित की कुछ बुरी आदतों के चलते नीतू और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. अजित के परिजन कहते हैं कि वह इसके बाद से परेशान था.

आरोपी अजित ने गई बार नीतू को डराया और धमकाया भी था. फिर मौका पाकर उसने होटल में से गर्म तेल एक डिब्बे में डाला और अस्पताल, जहां नीतू काम करती थी, जाकर नीतू पर उड़ेल दिया. इसमें नीतू और उसकी एक दोस्त भी घायल हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement