Advertisement

महिला ने निगल लिए कोकीन से भरे 100 कैप्सूल... ब्राजील से मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो अपने पेट में 100 कोकीन से भरे कैप्सूल छुपाकर आ रही थी. इस महिला को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. जांच के दौरान उसने कबूल किया कि उसने ड्रग्स से भरे कैप्सूल निगले हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1,096 ग्राम कोकीन बरामद हुई.

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला. (Photo: AI) मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला. (Photo: AI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

नारकोटिक्स ड्रग्स (Drug) की तस्करी को लेकर सख्त कार्रवाई कर रही डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक ब्राजीलियाई महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने कोकीन वाले 100 कैप्सूल निगल लिए थे. वह भारत में ड्रग्स की स्मगलिंग करने की कोशिश कर रही थी. इन कैप्सूल में कुल 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी बाजार में कीमत 10.96 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, DRI अधिकारियों ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि साओ पाउलो (ब्राज़ील) से मुंबई आने वाली एक महिला यात्री ड्रग्स तस्करी में शामिल हो सकती है. इस सूचना के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लिया. हालांकि, शुरुआती तलाशी में उसके पास से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब अधिकारियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार कर ली.

यह भी पढ़ें: गुजरात: छापेमारी में पकड़े गए 3 करोड़ की कीमत के सिंथेटिक ड्रग्स, झोपड़ी में चल रहा था कारोबार

महिला की जान को खतरा देखते हुए उसे तुरंत एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में महिला के शरीर से सावधानी के साथ 100 कैप्सूल बाहर निकाल गए, जिनमें कुल 1.096 किलोग्राम कोकीन मिली है. यह एक बेहद खतरनाक तरीका है, क्योंकि कैप्सूल के फटने से व्यक्ति की जान जा सकती है.

Advertisement

DRI अधिकारियों ने बताया कि महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला किसी बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा तो नहीं है और भारत में इस ड्रग्स को सप्लाई करने की योजना किसके इशारे पर बनाई गई थी.

जानकारों का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के लिए 'बॉडी कैरियर' का तरीका बेहद खतरनाक लेकिन आम होता जा रहा है. इसमें तस्कर कैप्सूल में ड्रग्स भरकर निगल लेते हैं और बिना शक के सुरक्षा जांच पार करने की कोशिश करते हैं. इस मामले में जांच एजेंसियां अब महिला के नेटवर्क और ड्रग्स के सोर्स का पता लगाने की कोशिश करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement