Advertisement

एक रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में मिलता है खाना, मुंबई में किन्नर समाज की अनोखी पहल

मुंबई के कल्याण में किन्नर समाज ने गरीबों के लिए एक अनूठी योजना शुरू की है. इसके तहत एक रुपए में नाश्ता और दस रुपए में खाना खिलाया जा रहा है. यहां कल्याण स्टेशन के नजदीक अस्पताल में भर्ती मरीज औ उनके साथ आने वाले लोग भी खाना खाने पहुंचते हैं.

मुंबई में भोजन करते लोग. (Photo: Aajtak) मुंबई में भोजन करते लोग. (Photo: Aajtak)
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किन्नर समाज ने एक अनोखी पहल शुरू की है. यहां एक रुपए में नाश्ता और दस रुपए में लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यह अनोखी शुरुआत किन्नर समाज के 5 हजार लोगों ने मिलकर की है. मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन के पास शुरू की गई रसोई से गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है.

Advertisement

बदलते वक्त के साथ अब किन्नरों को राजनीति में, समाजसेवा में, पुलिस में, शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाते देखा जा सकता है. भले ही किन्नर समाज के साथ कितना ही भेदभाव हुआ हो, मगर किन्नर समाज के लोगों ने आम लोगों की हमेशा मदद की और योगदान दिया. मुंबई के कल्याण इलाके में किन्नर समाज ने एक मुहिम के मद्देनजर गरीब थाली योजना शुरू की है, जिसमें लोगों को एक रुपए में नाश्ता और दस रुपए में खाना मिलता है.

किन्नर समाज के संगठन में तकरीबन पांच हजार लोग हैं, जो इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं. इस संगठन ने कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक रसोईघर शुरू किया है. यहां जरूरतमंद लोगों को काफी सस्ते में खाना और नाश्ता दिया जा रहा है. प्रतिदिन यहां पर पांच सौ से अधिक लोग आते हैं और पेट भरकर भोजन करते हैं.

Advertisement

संगठन से जुड़े लोग अपनी कमाई से हर रोज देते हैं एक रुपए का योगदान

इस संगठन की खास बात यह है कि ख्वाहिश फाउंडेशन में काम कर रहे पांच हजार लोग अपनी कमाई में से हर रोज एक रुपए का योगदान देते हैं और किचन के खर्चे को खुद ही उठाते हैं.

ख्वाहिश फाउंडेशन की अध्यक्ष और इस अनूठी पहल की शुरुआत करने वाली पूनम सिंह ने कहा कि यहां एक दिन में 500 से ज्यादा लोग खाना खाने आ रहे हैं. इस रसोई के नजदीक संचालित रुक्मिणीबाई अस्पताल में और वहां भर्ती मरीजों के रिश्तेदार भी यहां आते हैं और पेटभर खाना खाकर जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement