Advertisement

'बिल्डर्स कर रहे हैं न्यायाधीश पर प्रभाव डालने की कोशिश'

पुणे के बानेर बालवाड़ी इलाके में पिछले महीने बिल्डिंग के तेरवीं मंजिल का स्लैब गिरने की दुर्घटना में गिरफ्तारी को टालने के मकसद से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले बिल्डर्स ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश पर प्रभाव डालने की कोशिश हो रही है.

पुणे में इमारत गिरी पुणे में इमारत गिरी
पंकज खेळकर /अमित रायकवार
  • पुणे ,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पुणे के बानेर बालवाड़ी इलाके में पिछले महीने बिल्डिंग के तेरवीं मंजिल का स्लैब गिरने की दुर्घटना में गिरफ्तारी को टालने के मकसद से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले बिल्डर्स हाईकोर्ट के न्यायाधीश पर प्रभाव डालने की कोशिश हो रही है. इसका खुलासा अदालत ने अपने आदेश में जारी किया है.

अदालत ने शुक्रवार को अपने निर्देष में कहा कि आदेश में बिल्डर द्वारा कि गई गिरफ्तारी के पहली की जमीन अर्जी की सुनवाई दूसरे असाल्ट के सामने होना चाहिए ऐसा स्पष्ट किया. इस मामले में वरीष्ठ वकिल या उनके जूनियर्स से इनका कोई सम्बंध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement