
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में बुधवार सुबह 5 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया. जहां 3 वाहन आपस में टकरा गए. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में पहुंचवाया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिले के खामगांव से शेगांव मार्ग पर जयपूर लांडे गांव के समीप खामगांव शहर की ओर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो गाडी और सामने से आ रही सरकारी बस जो अमरावती जिले परतवाड़ा शहर जा रही थी, दोनों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. वहीं, सरकारी बस के पीछे से आ रही इंदानी ट्रेवल्स की लग्जरी बस ने टक्कर मार दी. लग्जरी बस नासिक से अमरावती जा रही थी.
यह भी पढ़ें: मर्डर को रोड एक्सीडेंट में तब्दील करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से सुलझाया केस
इस भयानक हादसे में बोलेरो में बैठे 4 लोगों की और लग्जरी बस के 1 मुसाफिर यानी कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही खामगांव पुलिस स्टेशन के थानेदार राजू पवार और ग्रामीण पुलिस स्टेशन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थानेदार राजू पवार ने कहा "बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार से कोल्हापुर के लिए जा रही थी. इस दौरान वह सामने से आ रही सरकारी बस से टकरा गई. इसी बीच पीछे से इंदानी ट्रेवल्स की बस ने बोलेरो में टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो गाड़ी में सवार 4 लोग और ट्रेवल्स बस में सवार 1 मुसाफिर की मौत हो गई. जबकि हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."