Advertisement

मैदान में लेटे मरीज, रस्सी से बंधीं बोतलें... 300 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, प्रसाद खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले (Buldhana) में मंदिर में प्रसाद खाने के बाद सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में मरीजों के लिए जगह कम पड़ गई. इस दौरान जिसे जहां जगह मिली, वहां मरीज को लिटाकर इलाज किया गया.

जमीन पर इस तरह किया गया मरीजों का इलाज. जमीन पर इस तरह किया गया मरीजों का इलाज.
ज़का खान
  • बुलढाणा,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) में 300 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग (food poisoning) के शिकार हो गए. हालत बिगड़ते ही सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, जिले के लोनार तहसील के सोमठाना गांव के मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम के छठवें दिन रात 10 बजे प्रसाद बांटा गया था.

इस दौरान सोमठाना और पड़ोस के खापरखेड़ गांव के लोग बड़ी संख्या में प्रसाद लेने पहुंचे. प्रसाद खाने के कुछ ही देर बाद लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उल्टी और दस्त शुरू हो गए. लोगों की तबीयत बिगड़ते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: भोजन के बाद सरकारी स्कूल की 107 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, अस्पताल में कराया भर्ती

मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे तो मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया. वहीं अस्पताल के बाहर खुली जगह में भी तमाम मरीजों को लिटाकर इलाज शुरू किया गया. जिसे जहां जगह मिली, वहां मरीजों का इलाज कराया.

ग्रामीण ने कहा- 400 से 500 लोगों की तबीयत बिगड़ी है

गांव के स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 400 से 500 लोगों की तबीयत बिगड़ी है. कई मरीजों को मेहकर और लोणार के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. एक मरीज ने कहा कि गांव में धार्मिक कार्यक्रम का आज छठा दिन था. हमने एकादशी प्रसाद खाया, जिससे तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement

एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि सोमठाना गांव में धार्मिक कार्यक्रम का छठा दिन था, आज एकादशी होने के कारण प्रसाद रखा गया था, जिसे 400 से 500 लोगों में वितरित किया गया. सभी की तबीयत बिगड़ गई. लोगों का बीबी, मेहकर और लोणार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement