Advertisement

किताबों से तौले जा रहे थे मंत्रीजी, तराजू टूटा तो धड़ाम से गिरे, Video

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सांसद और पहली बार मंत्री बने प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उनके वजन के बराबर किताबें (लेटर बुक) तौलने के लिए उन्हें तराजू में बैठाया गया. जैसे ही मंत्री जी तराजू में बैठे तो अचानक वे धड़ाम से गिर गए. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई.

तराजू से गिरे मंत्रीजी. (Video grab) तराजू से गिरे मंत्रीजी. (Video grab)
ज़का खान
  • बुलढाना,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के सांसद और पहली बार मंत्री बने शिवसेना शिंदे गुट के प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) तराजू से गिर गए. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. दरअसल, मंत्री के वजन के बराबर किताबें (लेटर बुक) तौलकर गरीब बच्चों में बांटी जानी थीं, इसी को लेकर उनके समर्थकों ने बड़ा सा तराजू लगाया हुआ था. मंत्री जब तराजू में बैठे तो उसका एक पलड़ा टूट गया. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, पहली बार मंत्री बने बुलढाना के शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव बुलढाना जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान उनके आगमन की खुशी में जगह-जगह लोगों ने धूमधाम से उनका स्वागत किया. कुछ लोगों ने जिले के खामगांव शहर में सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर एक कार्यक्रम रखा, जिसमें मंत्री जी को लेटरबुक से तौलना था.

तौलने के बाद गरीब बच्चों को बांटी जानी थी किताबें

किताबें (लेटर बुक) गरीब बच्चों को बांटी जानी थी. जब मंत्री प्रतापराव जाधव इस कार्यक्रम में पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया. वहां वजन तौलने के लिए बड़ा सा तराजू लगाया गया था. समर्थकों ने उत्साह में मंत्री का स्वागत करते हुए नारे लगाए. इसके बाद मंत्री तराजू के एक पलड़े में बैठने की कोशिश करने लगे. तराजू के दूसरे पलड़े में लेटर बुक्स रखी थीं.

Advertisement

मंत्री प्रतापराव जाधव तराजू के पलड़े में जैसे ही बैठे तो पलड़े का एक हिस्सा टूट गया और मंत्रीजी धड़ाम से गिर गए. मंत्री गिरे तो आसपास मौजूद उनके समर्थक तुरंत दौड़े और मंत्री का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला. गनीमत रही कि मंत्री को कोई चोट नहीं आई. इसके कुछ देर बाद फिर से सावधानी पूर्वक मंत्रीजी पलड़े में बैठे और उन्हें लेटर बुक्स से तौला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement