Advertisement

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बस, 5 की मौत

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवी मुंबई डीसीपी, विवेक पानसरे ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में सवार होकर 54 लोग आषाढ़ी एकादशी के अवसर पंढरपुर जा रहे थे. यात्रियों से भरी ये बस एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद खाई में गिर गई.

ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 4 लोगों की मौत. (Photo source @Social Media) ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 4 लोगों की मौत. (Photo source @Social Media)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है. वहीं, हादसे में घायल लोगों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

नवी मुंबई डीसीपी, विवेक पानसरे ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर एक निजी बस में सवार होकर 54 लोग आषाढ़ी एकादशी के अवसर पंढरपुर जा रहे थे. यात्रियों से भरी ये बस एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद खाई में गिर गई. हादसे मे ंघायल 42 लोगों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है, जबकि तीन अन्य को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, इस मामले में डॉक्टरों ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है.  

#WATCH | DCP Navi Mumbai, Vivek Pansare says, "The people were going to Pandharpur through a private bus on the occasion of Asadhi Ekadashi. The bus collided with a tractor and fell into a ditch. 42 people, who were injured have been shifted to MGM Hospital, while 3 have been… https://t.co/nIaIt4kgrM pic.twitter.com/BOIAvHkSJE

— ANI (@ANI) July 15, 2024

— ANI (@ANI) July 15, 2024

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पहले नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी पंकज दहाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस के ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेकिन अब मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. सभी घायलों को पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रही थी.

Advertisement

तीन घंटे बाद शुरू हुई वाहनों की आवाजाही

वहीं, खाई में पलटी बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है. मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर 3 घंटे के बाद फिर से वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement