Advertisement

Video: महाराष्ट्र के लातूर में सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, कई घायल, 42 यात्री थे सवार

महाराष्ट्र के लातूर-नांदेड़ हाईवे पर नांदगांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें से चार से पांच की हालत गंभीर है. घायलों को लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.
अनिकेत जाधव
  • लातूर,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 42 यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. यह दुर्घटना लातूर-नांदेड़ हाईवे पर स्थित नांदगांव के पास हुई. हादसे की वजह एक बाइक सवार की लापरवाही बताई जा रही है, जो अचानक ही बस के सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने में ही बस पलट गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अहमदपुर शहर से लातूर की ओर जा रही बस हाईवे पर तेज रफ्तार में थी. जैसे ही बस नांदगांव के पास पहुंची, अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया. बस चालक ने उसे बचाने की कोशिश में हाईवे पर तेज मोड़ लिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के दौरान बस में सवार 42 यात्री सवार थे, जिसमें से चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- लातूर में मोटरसाइकिल और टेम्पो की भीषण भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

देखें वीडियो...

घायलों का इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत लातूर शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. इस पूरी घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास कर रही है ताकि उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की. कई यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और अचानक हुए इस हादसे से वे बेहद डर गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर घटना की सटीक वजह का पता लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement