Advertisement

महाराष्ट्र: विधानपरिषद की खाली 5 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 27 मार्च को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानपरिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन पांचों सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी और वोटिंग खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. 

महाराष्ट्र विधानसभा. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र विधानसभा. (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानपरिषद की पांच खाली सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है. इन पांचों सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी और वोटिंग खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. ये पांच सीटें MLC's के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं.

विधानपरिषद उपचुनाव का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि 10 मार्च को उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और 17 मार्च, सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापसी ले सकते हैं.

Advertisement

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान

आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक पांचों सीटों पर मतदान होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके साथ ही 29 मार्च को उपचुनाव का ये पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

महाराष्ट्र विधानपरिषद की ये पांच सीटें अमाशा पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद में 78 सदस्य हैं, जिनमें से 66 सदस्य मतदान की प्रक्रिया से चुने जाते हैं. जबकि 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है. विधान परिषद राज्य के द्विसदनीय विधायिका का ऊपरी सदन होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement