Advertisement

200 फीट गहरी खाई में गिरी कार... 3 बैंक कर्मचारियों सहित 4 की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

कार में 7 बैंक कर्मचारी सवार थे. इनमें से तीन की मौत हो गई है. वहीं कार का ड्राइवर भी मारा गया है. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के अमरावती रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, चार घायल (Photo Aajtak). 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत, चार घायल (Photo Aajtak).
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती-चिखलरा रोड पर भीषण कार हादसे में तीन बैंक अधिकारियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. अनियंत्रित कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चारों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement

दरअसल, यह हादसा रविवार कोअमरावती-चिखलदरा रोड पर मड़की गांव के पास हुआ. आदिलाबाद तेलंगाना के रहने वाले आठ युवक अर्टिगा गाड़ी ( AP 28 DW 2119) में सवार होकर अमरावती के चिखलदरा जा रहे थे. रास्ता घुमावदार था और घना कोहरा छाया हुआ था.

200 फीट गहरी खाई में गिरी अर्टिगा कार

कार जब मड़की गांव के पास पहुंची तो कार असंतुलित हो गई. सड़क छोड़ कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की जानकारी चिखलदरा पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने देखा कि खाई में गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. उसमें सवार युवकों के शव कार के बाहर पड़े हुए थे. 

अमरावती-चिखलरा रोड पर कार एक्सिडेंट.

कार में सवार थे 8 लोग

पुलिस ने बताया कि कार को 28 साल का शेख सलमान शेख चला रहा था. इस हादसे में सलमान शेख के अलावा 30 साल के शिव कृष्ण अदंकी, 29 साल के वैभव लक्ष्मण गुल्ली, 27 साल के वनपरथी कोटेश्वर राव की मृत्यु हो गई है. घायलों में 30 साल का जी शामलिंगा रेड्डी, 29 साल की सुमन कटिका, 30 साल के योगेश यादव और 27 साल का हरीश मुथिनेनी के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

बैंक कर्मचारी हैं मृतक और घायल

पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति होने के कारण सुमन कटिका और योगेश यादव को अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि सभी युवक तेलंगाना ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं और तेलंगाना के आदिलाबाद इलाके के द्वारका नगर के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement