
औरंगजेब पर समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अबू आजमी के बयान से शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. अबू आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और उदित राज ने भी औरंगजेब को लेकर बयान दिया है. राशिद अल्वी ने कहा है कि औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाए, लेकिन उसने मंदिरों को पैसे भी दिए.
राशिद अल्वी ने कहा,'औरंगजेब बुरे थे या अच्छे थे. इसकी 500 साल के बाद भारत में क्या प्रासंगिकता है. इस मुद्दे पर ही राजनीति हो रही है. क्या BJP ने गुजरात में मंदिर नहीं तुड़वाए? BJP ने मंदिर और मस्जिद दोनों तुड़वाए हैं.'
उदित राज ने किया आजमी का समर्थन
कांग्रेस नेता उदित राज ने अबू आजमी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा,'मैं अबू आजमी के बयान का समर्थन करता हूं. उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है. औरंगजेब ने मस्जिद भी तोड़ी थी. राजा लोग एक-दूसरे को प्रताड़ित करते ही थे. बड़े राजा छोटे को प्रताड़ित करते थे. सिर्फ एक राजा को टारगेट करना गलत है. हिन्दुओं में भी क्रूर राजा हुए. सिर्फ औरंगजैब को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है?'
अबू आजमी ने बयान में कही थी ये बात
बता दें कि सपा नेता अबू आजमी ने औरंगजेब का बचाव करते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा था,'मैं 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानता. इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है.'
एकनाथ शिंदे ने व्यक्त की थी प्रतिक्रिया
अबू आजमी की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. शिंदे ने कहा था कि सपा नेता को उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए. इतना ही नहीं शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग भी की थी.
पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हुआ प्रदर्शन
अबू आजमी के बयान के विरोध में शिवसेना शिंदे गुट से ठाणे से सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश म्हस्के के साथ शिवसेना शिंदे गुट के मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ता वागले पुलिस स्टेशन पहुंचे और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद म्हस्के ने अबू आजमी के खिलाफ केस दर्ज कराया.