Advertisement

महिला की मौत के मामले में सब इंस्पेक्टर पति के खिलाफ केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी शेयर बाजार में पैसे गंवाने के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराता था. पत्नी ने घरेलू झगड़े से तंग आकर छत से लटककर खुदकुशी कर ली थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 37 साल के पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 साल की पीड़िता की शादी 30 नवंबर 2014 को नवी मुंबई के खारघर इलाके के निवासी और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर आरोपी से हुई थी. दंपति के 7 और 3 साल के दो बेटे हैं.

Advertisement

आरोपी कथित तौर पर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और उसके माता-पिता से पैसे मांगता था. खारघर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजीव शेजवाल ने कहा कि महिला ने अपने पति की सलाह पर शेयरों में पैसा निवेश किया था लेकिन नुकसान होन पर वो उसे ही दोषी ठहराता था.

पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी उसके नाम पर एक जमीन और उसके बैंक खाते अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम कराना चाहता था और उसे तलाक देने की धमकी भी देता था.

अधिकारी ने कहा, 3 मई, 2024 को महिला ने अपने घर की छत से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शुरुआत में, पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. महिला के परिजनों की शिकायत के बाद शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement