Advertisement

महाराष्ट्र: सीएम शिंदे के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मामले में उद्धव खेमे के 7 नेताओं पर मामला दर्ज

उद्धव खेमे के 7 नेताओं को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी करना महंगा पड़ा. ठाणे पुलिस ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उद्धव खेमे के 7 नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

उद्धव खेमे के 7 नेताओं को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी करना महंगा पड़ा. ठाणे पुलिस ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उद्धव खेमे के 7 नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया है. 

पुलिस के मुताबिक, इन नेताओं पर एक रैली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में उद्धव खेमे के विनायक राउत, भास्कर जाधव, सुषमा अंधारे समेत 7 नेताओं पर मामला दर्ज किया. इन नेताओं पर शिंदे के समर्थक दत्ताराम गावास की शिकायत पर ये कदम उठाया गया. 
 
दरअसल, ठाणे में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी द्वारा आयोजित महाप्रबोधन यात्रा में कथित तौर पर ये बयान दिया गया. वहीं, इस मामले में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेताओं मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया. 

Advertisement

उद्धव खेमे की शिवसेना के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं, जो 5 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ठाणे से सांसद राजन विचारे ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके करीबियों द्वारा पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है, इसी वजह से उनकी पार्टी के नेताओं पर पुलिस मामले दर्ज कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement