Advertisement

महाराष्ट्र: बीच सड़क पर अचानक फटी पानी की पाइपलाइन, कैमरे में कैद हुआ भयानक वीडियो

अचानक पाइपलाइन फटने के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन के नीचे से अचानक पानी फूटने के बाद सड़क धंस गई. वीडियो में गुलाबी कपड़ों में अपनी स्कूटी पर आ रही एक महिला को भी देखा गया है, जो पानी की लहर में फंस गई थी. इस घटना में वह पानी की लहर की चपेट में आ गई और घायल हो गई.

 सड़क के बीचोबीच फटी पानी की पाइप लाइन सड़क के बीचोबीच फटी पानी की पाइप लाइन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शनिवार को सड़क के बीचोबीच पानी की पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन फटने से सड़कें खुल गईं और स्कूटर सवार एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गई. घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन के नीचे से अचानक पानी फूटने के बाद सड़क धंस गई. वीडियो में गुलाबी कपड़ों में अपनी स्कूटी पर आ रही एक महिला को भी देखा गया है, जो पानी की लहर में फंस गई थी. इस घटना में वह पानी की लहर की चपेट में आ गई और घायल हो गई.

Advertisement

घटना की एक चश्मदीद पूजा बिस्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैं फोन पर बात कर रही थी, तभी मैंने देखा कि भूमिगत पाइपलाइन के फटने से पानी के प्रेशर से सड़क में दरारें आ गई और वह फट गई. इलाके में पानी भर गया और लोग डरे हुए लग रहे थे."

वीडियो में सड़क पर बजरी के बड़े-बड़े टुकड़े बिखरे नजर आ रहे हैं क्योंकि एक बड़ा गड्ढा पानी से भर गया है. खबरों के मुताबिक महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. 2020 में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब छत पर लगी पाइपलाइन के अचानक फट जाने के बाद एक अस्पताल के कोविड वार्ड में बारिश का पानी भर गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement