Advertisement

महाराष्ट्र: अनिल देशमुख के खिलाफ CBI की जांच, शिवसेना MLA के करीबी को ED ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राथमिक जांच शुरू कर दी. वहीं, ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के सहयोगी योगेश देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है. 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख
दिव्येश सिंह/मुनीष पांडे
  • मुंबई ,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST
  • अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच
  • शिवसेना MLA का करीबी गिरफ्तार
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन

सीबीआई ने जयश्री लक्ष्मणराव पाटिल की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच दर्ज की. सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्राथमिक जांच शुरू कर दी. वहीं, ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के सहयोगी योगेश देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को सीबीआई ने एक प्राथमिक जांच दर्ज की. इससे पहले हाई कोर्ट ने आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था.

Advertisement

इस बीच ईडी ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के सहयोगी और बिजनेस पार्टनर योगेश देशमुख को NSEL घोटाले में गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर देशमुख ने NSEL की लगभग 22 करोड़ रुपये की मदद की थी. सरनाइक भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के घेरे में है. फिलहाल योगेश देशमुख को 9 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. 

गौरतलब है कि इस घटनाक्रम से महाराष्ट्र सरकार में हलचल तेज है. पहले तो अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई की जांच शुरू हो गई और अब शिवसेना विधायक भी ईडी के घेरे में आते दिखाई दे रहे हैं. 

मालूम हो कि मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया था. इसी के बाद से ही अनिल देशमुख हर किसी के निशाने पर थे. सोमवार को जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दी. बाद में अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement