Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 15 बागी विधायकों को दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

महाराष्ट्र में शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गई है. जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच बागी विधायकों के खिलाफ शिवसेना के बढ़ते आक्रोश के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है.

गुवाहाटी में शनिवार को हुई बागी गुट के बैठक में शामिल एकनाथ शिंदे. -फोटो-PTI गुवाहाटी में शनिवार को हुई बागी गुट के बैठक में शामिल एकनाथ शिंदे. -फोटो-PTI
पॉलोमी साहा/मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • बागी विधायकों ने सुरक्षा वापस लेने का लगाया था आरोप
  • एकनाथ शिंदे के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र में जारी पॉलिटिकल फाइट के बीच केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है. गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने महाराष्ट्र में मौजूद अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. बागी विधायकों का आरोप था कि उनके परिवार की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है. उधर, बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि अगर बागी विधायकों के परिवार को कुछ होता है इसके लिए उद्धव और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे.

Advertisement

बता दें कि उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने शनिवार को कई बागी विधायकों के दफ्तरों पर तोड़फोड़ की थी. इसकी खबर के बाद गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने सुरक्षा को फिर से बहाल करने की मांग की थी. उधर, शिवसेना के राज्यसभा सासंद संजय राउत ने बागी विधायकों की सुरक्षा वापस लेने की खबरों से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, किसी की भी सुरक्षा वापस नहीं ली गई है.

बवाल के बाद बागी विधायकों के घर के बाहर पुलिस तैनात

बागी विधायकों के दफ्तरों के बाहर शिवसैनिकों के हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के घर के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है.   

इन 15 बागी विधायकों को दी गई है वाई प्लस सुरक्षा

Advertisement
  • रमेश बोर्नारे
  • मंगेश कुडलकर
  • संजय शिरसात
  • लताबाई सोनवणे
  • प्रकाश सुर्वे
  • सदानंद सरनवंकर
  • योगेश दादा कदम
  • प्रताप सरनाइक
  • यामिनी जाधव
  • प्रदीप जायसवाल
  • संजय राठौड
  • दादाजी भुसे
  • दिलीप लांडे
  • बालाजी कल्याणर
  • संदीपन भुमरे

सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की क्या होती है भूमिका

केंद्र सरकार केंद्रीय स्तर पर सुरक्षा संभालती है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जैसे सरकारी पदों पर तैनात बड़े अफसरों को केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराती है. इनके अलावा केंद्र सरकार उन लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करवाती है, जिनकी जान को खतरा होता है. इसमें समाज में ऊंचा रुतबा रखने वाले लोग होते हैं. केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए पांच कैटेगरी बना रखी है. इसमें X, Y, Y+, Z और Z+ शामिल है. खतरे के हिसाब से व्यक्ति को सुरक्षा मिलती है.

बता दें कि Y कैटेगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं. वहीं, Y+ कैटेगरी में 11 सुरक्षाकर्मियों के अलावा एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है. एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement