Advertisement

महाराष्ट्र: महिलाओं को निशाना बनाने वाला चेन स्नैचर गिरफ्तार, 68 ग्राम सोना बरामद

लातूर पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोपी राजू सहदेव जाधव को औसा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई महीनों में महिलाओं से चेन लूटने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपी के पास से 68 ग्राम सोना और एक वाहन बरामद किया है. मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • लातूर,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुई चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल 22 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि औसा तहसील के यकतपुर निवासी राजू सहदेव जाधव चेन स्नैचिंग की घटनाओं में लिप्त है. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को औसा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से 68 ग्राम चुराया हुआ सोना और एक वाहन बरामद किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे में महिला से की चेन स्नैचिंग, आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया अरेस्ट

आरोपी का कबूलनामा

आरोपी खासकर अकेली सड़कों पर चलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. पूछताछ में राजू जाधव ने लातूर शहर में पिछले कुछ महीनों में कई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस अब उसके अन्य साथियों और इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों के अनुसार, लातूर में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है और गश्त बढ़ा दी गई है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement